scriptBahraich: प्रेमिका ने शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने सिर को धड़ से कर दिया अलग, सालार मूवी देखकर उठाया खौफनाक कदम | Patrika News
बहराइच

Bahraich: प्रेमिका ने शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने सिर को धड़ से कर दिया अलग, सालार मूवी देखकर उठाया खौफनाक कदम

Bahraich News: बहराइच जिले में युवती का सिर कटा शव मिलने का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शादीशुदा युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने सालार मूवी देखने के बाद प्रेमिका तलवार से वार कर सिर को धड़ से अलग कर शव को नहर के किनारे फेंक दिया। इस निर्मम हत्या की पूरी कहानी आपके रोंगटे खड़ा कर देगी।

बहराइचMar 09, 2025 / 08:33 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich News

गिरफ्तार आरोपी के साथ पुलिस टीम

Bahraich News: बहराइच जिले की नानपारा कोतवाली के गांव जगन्नाथपुर में शुक्रवार की सुबह नहर के किनारे खाली पड़ी जमीन पर एक युवती की सिर कटी लाश मिली थी। पुलिस ने इस मामले में 48 घंटे के भीतर पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठा दिया है। प्रेमी ने ही शादीशुदा प्रेमिका की गला काटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव तथा सिर को अलग-अलग जगह पर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Bahraich News: बहराइच जिले की मल्हीपुर थाना के गांव चमर पुरवा की रहने वाली अमीना 26 वर्ष का नानपारा कोतवाली क्षेत्र के गांव जगन्नाथपुर में नहर के समीप शव मिला था। पुलिस के काफी प्रयास के बाद महिला की पहचान उसी दिन रात में मृतका की सास ने की थी। अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी। पुलिस के अनुसार जांच के दौरान श्रावस्ती जिले के हरदत नगर ग्रांट थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के रहने वाले आसिफ राजा उर्फ़ फैजान अली का लोकेशन मौके पर मिला। इसके साथ ही रविवार को उसके नेपाल भाग जाने की सूचना मिली। जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस और एसओजी टीम ने मथुरा पुल के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो प्रेमी टूट गया उगल दिया सारे राज

पुलिस ने फैजान को गिरफ्तार करने के बाद जब कड़ाई से पूछताछ किया। तो पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ गया। प्रेमी ने बताया कि वह मृतिका से बहुत प्रेम करता था। नवाबगंज में मृतका अपने पिता के मकान में अक्सर रहती थी। वहीं पर वह मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम करता था। लेकिन जब युवती ने उससे शादी का दबाव बनाया तो अपना पिंड छुड़ाने के लिए उसने उसके हत्या की योजना बनाई। इसके बाद वह बाइक से लेकर उसे नहर के निकट जंगल में ले गया। इसके बाद उसकी गला काट कर हत्या कर दी। फिर सिर को 2 किलोमीटर दूर फेंक दिया। पुलिस ने कटा सिर बरामद किया। इसके बाद नवाबगंज आवास से कपड़ा, बाइक और हत्या में प्रयुक्त बोगदा बरामद किया गया। बाइक से बैठा कर आरोपी युवती को घटना स्थल ले गया था। बाइक और अन्य सामान को सीज कर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

Ayodhya Accident: अयोध्या- गोरखपुर NH-27 पर भीषण सड़क हादसा एक की मौत 32 घायल

अपर पुलिस अधीक्षक बोले- शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने कर दी हत्या

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि अभियुक्त आसिफ रजा उर्फ फैजान और युवती एक दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन प्रेमिका द्वारा शादी का दबाव बनाया गया। जिस पर उसने हत्या की ठान ली। सालार मूवी देखने के बाद छह मार्च को घर से ले गया और खुद के बनाए बोगदे से गर्दन काटकर हत्या कर दी।

Hindi News / Bahraich / Bahraich: प्रेमिका ने शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने सिर को धड़ से कर दिया अलग, सालार मूवी देखकर उठाया खौफनाक कदम

ट्रेंडिंग वीडियो