scriptबहराइच में बुलडोजर एक्शन, भारत-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज | Patrika News
बहराइच

बहराइच में बुलडोजर एक्शन, भारत-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज

बहराइच में भारत-नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में अतिक्रमण के खिलाफ योगी आदित्यनाथ सरकार का बुलडोजर एक्शन जारी है। बहराइच जिले की नानपारा, मोतीपुर और महसी तहसीलों के कई गांवों में प्रशासन की ओर से बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हो रही है।

बहराइचMay 01, 2025 / 08:57 am

Prateek Pandey

bahraich news
उत्तर प्रदेश प्रशासन बुलडोजर से अतिक्रमण को हटाने का काम कर रहा है। सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध कब्जों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर का सहारा लिया गया, जिससे इन इलाकों में हड़कंप मच गया है।

भारत-नेपाल सीमा से सटे इलाकों में एक्शन तेज

यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश सरकार और शासन के निर्देशों के तहत की जा रही है, जिसका मकसद पूरे प्रदेश को अतिक्रमण मुक्त करना है। तहसीलदार अंबिका चौधरी ने बताया कि जिले में 100 से अधिक स्थानों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया है। बहराइच के बाबागंज, महसी के बंसपुरवा, नवाबगंज और डिहरी जैसे कई इलाकों में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को चिह्नित कर उन्हें खाली करवाया गया।
यह भी पढ़ें

अंबेडकर-अखिलेश पोस्टर विवाद पर सामने आई अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, बलिया में और क्या बोले सपा प्रमुख?

भारत-नेपाल सीमा से पांच किलोमीटर के दायरे में मौजूद सार्वजनिक जमीनों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रशासन पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रहा है। किसी प्रकार की दिक्कत न आए, इसलिए पुलिस की भी मदद ली गई है।

तहसीलदार अंबिका चौधरी ने क्या कहा?

अंबिका चौधरी ने कहा, “शासन के निर्देश हैं कि भारत-नेपाल सीमा से पांच किलोमीटर के भीतर जितने भी अवैध अतिक्रमण हैं, उन्हें हटाया जाए। उसी क्रम में चिह्नित अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है और यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। सभी चिह्नित अतिक्रमणों को हटाने का काम पूरा किया जाएगा। सरकार ने जो आदेश दिया है, उसे पूरा किया जाएगा।”
यूपी में अवैध रूप से किए गए कब्जे पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है। इसी सिलसिले में ये एक्शन भी लिया माना जा रहा है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी अवैध कब्जे हटा नहीं लिए जाते। फिलहाल काम पूरी गति से जारी है।

Hindi News / Bahraich / बहराइच में बुलडोजर एक्शन, भारत-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज

ट्रेंडिंग वीडियो