UP Weather Update: 26 अप्रैल से बदलेगा उत्तर प्रदेश का मौसम, अगले तीन दिनों तक बारिश और आंधी का अलर्ट
UP Weather Update: उत्तर भारत के अधिकतर हिस्से इन दिनों प्रचंड गर्मी की चपेट में हैं। दिन का तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिससे आमजन को गर्म हवाओं और लू का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब मौसम में बदलाव के संकेत मिले हैं। विशेषकर उत्तर प्रदेश और पूर्वी भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मौसम में तेजी से परिवर्तन होगा।
UP Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 26 अप्रैल से मौसम का मिजाज बदलने लगेगा और 29 अप्रैल तक राज्य के कई जिलों में बारिश और आंधी की संभावना है। इसके चलते मौसम विभाग ने संबंधित क्षेत्रों में चेतावनी भी जारी की है।
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में 27 अप्रैल को आसमान में बादल छाए रहेंगे, जबकि 28 से 30 अप्रैल के बीच बारिश की पूरी संभावना है। आजमगढ़ में 27 अप्रैल को हल्की बारिश हो सकती है और 28 अप्रैल को तेज आंधी व बारिश की आशंका जताई गई है। अयोध्या में 26 अप्रैल को बादल रहेंगे जबकि 27 और 28 अप्रैल को वर्षा की संभावना है। बलिया और देवरिया में भी 27 और 28 अप्रैल को बारिश व तेज हवाओं का अलर्ट है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 26 से 29 अप्रैल के बीच हल्की से मध्यम वर्षा, तेज हवाएं (40-60 किमी प्रति घंटा) और आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है। मौसम के इस बदलाव से गर्मी से राहत की उम्मीद जरूर है, लेकिन खराब मौसम के चलते सतर्क रहने की भी जरूरत है।
यूपी में क्या है तापमान का ताजा हाल
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के दोनों मौसम संभागों में मौसम शुष्क रहा। मंगलवार को दिन के तापमानों में राज्य के सभी मण्डलों में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ। दिन के तापमान राज्य के वाराणसी (वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर), अयोध्या (अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी) एवं आगरा (आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा) मण्डलों में सामान्य से काफी अधिक (+3.1 डिग्री सेल्सियस से +5.0 डिग्री सेल्सियस) तथा कानपुर (औरैया, इटावा, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात) मण्डल को छोड़कर शेष मण्डलों में सामान्य से अधिक (+1.6 डिग्री सेल्सियस से +3.0 डिग्री सेल्सियस) रहे। कानपुर मण्डल में दिन के तापमान सामान्य (-1.5 डिग्री सेल्सियस से +1.5 डिग्री सेल्सियस) रहे । मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस वाराणसी (BHU) में दर्ज किया गया।
पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी
वहीं दूसरी ओर, मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि उत्तर पश्चिम भारत में 29 अप्रैल तक और पूर्वी व मध्य भारत में 26 अप्रैल तक लू की स्थिति बनी रहेगी। इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत में 27 अप्रैल तक भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। पूर्वी भारत में 26 से 28 अप्रैल के दौरान बारिश का नया सिलसिला शुरू हो सकता है, साथ ही तेज आंधी और बिजली गिरने की भी आशंका है।
Hindi News / Bahraich / UP Weather Update: 26 अप्रैल से बदलेगा उत्तर प्रदेश का मौसम, अगले तीन दिनों तक बारिश और आंधी का अलर्ट