scriptतेज रफ्तार वाहन ने छीनी मां-बेटे भालुओं की जान ! वन विभाग में मचा हड़कंप | mother and son bears died in accident in balaghat mp | Patrika News
बालाघाट

तेज रफ्तार वाहन ने छीनी मां-बेटे भालुओं की जान ! वन विभाग में मचा हड़कंप

bears died in accident: मध्य प्रदेश के बालाघाट में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक मादा भालू और उसके बच्चे की मौत हो गई। मामले पर एसडीओ ने कहा, सड़क पार करने के दौरान किसी बड़े वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

बालाघाटMar 05, 2025 / 09:19 am

Akash Dewani

mother and son bears died in accident in balaghat mp
bears died in accident: मध्य प्रदेश के बालाघाट से बड़ा मामला सामने आया है। यहां लामता रोड पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में दो भालुओं की मौत हो गई। किसी बड़े वाहन की टक्कर से मादा और नर भालू की जान चली गई। घटना के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया, और जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने इसे हिट एंड रन का मामला बताया है।

गश्ती के दौरान मिले मृत भालू

उत्तर सामान्य वनमंडल के लामता वन परिक्षेत्र के ग्राम गुरजन टोला के पास मंगलवार को गश्ती के दौरान दो भालू मृत पाए गए। वन विभाग के उकवा एसडीओ प्रशांत साकरे ने बताया कि मृत भालुओं में छह वर्षीय मादा और दो वर्षीय नर शामिल थे। नर भालू मादा का शावक था, जो सड़क पार करते समय किसी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया।
यह भी पढ़ें

नगर पालिका में बड़ा घोटाला, बाजार में टायर की कीमत 15 हजार, टेंडर 44 हजार में मंजूर

सीसीटीवी से हो रही जांच

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और वनकर्मी मौके पर पहुंचे। पशु चिकित्सकों की टीम ने दोनों भालुओं का पोस्टमार्टम कर नियमानुसार अंतिम संस्कार कर दिया। वन विभाग ने इसे हिट एंड रन का मामला मानते हुए अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज, वेरियर और नाकों की मदद ली जा रही है। साथ ही, आसपास के गांवों में वाहन संबंधी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि संभावित आरोपी वाहन की पहचान की जा सके।

यह भी पढ़ें

‘गाड़ी में एसडीएम मैडम हैं, तुम दुकान में गोमांस बेचते हो’ कहकर अवैध वसूली, दंपति गिरफ्तार

एनएचएआई से की जाएगी स्पीड लिमिट की मांग

एसडीओ प्रशांत साकरे ने बताया कि बालाघाट-लामता रोड पर वाहनों की तेज रफ्तार बनी रहती है। ऐसे में वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए एनएचएआई से स्पीड लिमिट निर्धारित करने का पत्राचार किया जाएगा। इस कदम से भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकेगा।

Hindi News / Balaghat / तेज रफ्तार वाहन ने छीनी मां-बेटे भालुओं की जान ! वन विभाग में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो