पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका प्रीति और मृतक सुकेश के बीच प्रेम प्रसंग होने की जानकारी सामने आई है। शुक्रवार को सुकेश ने ने पहले खुद कीटनाशक खाया फिर अपनी प्रेमिका व उसके दो वर्षीय बच्चे को भी खिला दिया। तीनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुकेश धुर्वे का प्रीति के साथ पिछले लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सुकेश एक वर्ष से अपने गांव में न रहकर केरल में कमाने खाने जाने की बात कहकर घर से निकला था, जो बाहर ही रहता था। 11 जुलाई को प्रीति धुर्वे भी गांव में धान की रोपाई करने की बात कहते हुए निकली थी। इसके बाद से लापता होने पर परिजना पतासाजी कर रहे थे, नहीं मिलने पर इसकी सूचना थाने में दर्ज करवाए थे। शुक्रवार को सुबह 11 बजे सब्जी बाजार की झोपड़ी में तीनों बेहोश मिले। तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ी में भर्ती किया गया। हालत नाजुक देख तीनों को सिविल अस्पताल बैहर रेफर किया गया था। इस दौरान इनकी मौत हो गई।
वर्सन
तीन लोग गढ़ी के सब्जी बाजार की झोपड़ी में बेहोश होने की जानकारी सरपंच से मिली थी। तीनों को गढ़ी से बैहर रेफर किया गया था। तीनों की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया तीनों की जहर खाने से मौत होना प्रतीत होता है। हालाकि पीएम रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा। मामले में विवेचना की जा रही है।
भूपेंद्र सिंह पंद्रो, थाना प्रभारी गढ़ी