छात्रा का इलाज जारी
छात्रा
हादसे के तुरंत बाद बेहोश हो गई, लेकिन गनीमत रही कि वह गंभीर चोट से बच गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे निजी वाहन से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मुख्य बिंदु: घटना बस के अचानक ब्रेक लगने के कारण हुई।
घटना के बाद मची अफरा-तफरी
बोड़की निवासी छात्रा रिया अपनी सहेलियों के साथ बस में सवार होकर स्वामी आत्मानंद स्कूल जा रही थी, तभी पारागांव के पास घटना घट गई। इस घटना के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। लगभग 30 से 40 यात्री भी बस से नीचे उतर गए। घायल छात्रा को अस्पताल लाने एंबुलेंस से संपर्क किया गया तो संपर्क नहीं हुआ। छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुए लोगों की मदद से पत्रिका की टीम ने कार से उसे जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया। Balod Road Accident: बस में सवार कई यात्री पैदल बस स्टैंड गए
घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई। घटना को देखने नीचे उतरे कई यात्री पैदल ही बस स्टैंड झलमला चले गए। फिलहाल छात्रा की स्थिति में पहले से सुधार है।