मिली जानकारी के मुताबिक 17 जुलाई को ग्राम साल्हेटोला की महिला त्रिवेणी साहू के चोटिल होने की सूचना पुलिस को जिला अस्पताल बालोद से प्राप्त हुई। इस मामले की जांच थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा व उनकी टीम द्वारा की गई।
हमले में अतड़ी बाहर आ गई
पुलिस की टीम ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता से पूछताछ की। तब पुलिस को जानकारी मिली कि पीड़िता के पति लीलाधर साहू ने अपनी पत्नी पर घरेलू विवाद के कारण आक्रोश में आकर उसकी
हत्या करने की नियत से उसकी नाभि पर चाकू से वार किया, जिससे उसकी अतड़ी बाहर आ गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बालोद थाना व सायबर सेल की टीम द्वारा आरोपी लीलाधर साहू की तलाश की जा रही थी।
सूचना मिली कि आरोपी बाहर भागने की तैयारी में है। टीम ने तत्परता दिखाकर अलग-अलग दिशा में जाकर आरोपी लीलाधर साहू को घेराबंदी कर पकड़ा। फिलहाल उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।