CG Vyapam 2025: व्यापमं परीक्षा में सख्ती
महिला अभ्यर्थियों की जांच महिला पुलिसकर्मी द्वारा परीक्षा केन्द्र में बनाए गए अस्थायी कक्ष में की जाएगी। उन्होंने बताया कि
परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचना अनिवार्य है ताकि उनका सत्यापन किया जा सके। 20 जुलाई को आयोजित परीक्षा के लिए परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। 27 जुलाई से होने वाली परीक्षाओं में 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।
अब परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपडे़ और केवल चप्पल पहनने होंगे। कान में किसी प्रकार का आभूषण वर्जित है। परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णत: वर्जित है।
परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा में एवं
परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधा घंटा में परीक्षा कक्ष से बाहर जाना भी वर्जित है। नए प्रावधान से अवगत कराने व्यापमं द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिले के समन्वयक डॉ. जेके खलखो के साथ मास्टर ट्रेनर प्रो. सीडी मानिकपुरी व डॉ. राघवेश पाण्डेय उपस्थित रहे।