scriptदो पत्निया घर से भागी तो.. तीसरी से शादी कर उसे भी पति ने जलाया, महिला की हुई मौत | two ran away home, husband married third wife burnt | Patrika News
बालोद

दो पत्निया घर से भागी तो.. तीसरी से शादी कर उसे भी पति ने जलाया, महिला की हुई मौत

CG Crime News: बालोद जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहा आग में झूलसने से महिला की मौत हो गई है। ग्रामीणों ने आज थाने का घेराव कर पति पर हत्या का आरोप लगाया है।

बालोदApr 16, 2025 / 04:13 pm

Shradha Jaiswal

दो पत्निया घर से भागी तो.. तीसरी से शादी कर उसे भी पति ने जलाया, महिला की हुई मौत
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहा आग में झूलसने से महिला की मौत हो गई है। इस मामले को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने आज थाने का घेराव कर पति पर हत्या का आरोप लगाया है। दरअसल दो दिन पहले मिट्टी तेल से महिला जली थी, उन्हें रायपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। यह मामला ग्राम लिम्हाटोला का है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..

CG Crime News: इलाज के दौरान महिला की मौत

बताया जा रहा कि यह सुरेश की तीसरी पत्नी थी। दो पत्निया मारपीट से तंग आकर भाग चुकी हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों ने पति पर प्रताड़ित कर बार-बार मारपीट का आरोप लगाया है। साथ ही मिट्टी तेल डालकर पत्नी को जलाने का भी आरोप लगाया है। बता दें कि पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण डौन्डी थाना पहुंचे हैं। पति के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने में आवेदन दिया है।
दो पत्निया घर से भागी तो.. तीसरी से शादी कर उसे भी पति ने जलाया, महिला की हुई मौत

आग में झूलसने से महिला की मौत

वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ग्रामीणों ने बताया कि सुरेश की मारपीट के चलते दो पत्नियां पहले ही भागकर अपने मायके चली गई। इसके बाद पवन बाई को पत्नी बनाकर लाया और अपनी हरकत से बाज नहीं आया। लगातार इस पत्नी को भी वह प्रताड़ित करता रहा। इससे तंग आकर पत्नी पवन बाई मौत के गाल में समा गई। मृतिका के 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं. एक बेटी है, जिसकी उम्र 6 वर्ष है और एक बेटा है, जिसकी उम्र 3 वर्ष है।

Hindi News / Balod / दो पत्निया घर से भागी तो.. तीसरी से शादी कर उसे भी पति ने जलाया, महिला की हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो