पिता के हार से बौखला गया था बेटा
ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा में सरपंच प्रत्याशी रोमेश यादव सरपंच चुनाव लड़े और चंद्रभान निषाद को हराकर जीत हासिल की। चुनाव जीतने के बाद सोमवार को गांव में विजय रैली निकाली गई। पिता की हार से बौखलाए बेटे मिथलेश ने अपने दोस्त पिंटू के साथ पहले योजना बनाई, फिर विजय जुलूस में शामिल लोगों पर हमला कर दिया।
पिपरछेड़ी, सिवनी और परसोदा में कम वोट से सरपंच का चुनाव हारने पर प्रत्याशी पहुंचे कलेक्ट्रेट
कुलदीप सार्वा नामक व्यक्ति घायल
जानकारी के मुताबिक एसडीएम कार्यालय का कर्मचारी कुलदीप सार्वा विजय जुलूस के दौरान हो रहे वाद विवाद को शांत कराने गया था। तभी मिथलेश अपने हाथ में रखे ब्लेड से कुलदीप पर हमला कर दिया।
बीच-बचाव करने पहुंचा था कुलदीप
थाना प्रभारी मनीष कुमार शेंडे ने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार को विजय जुलूस के दौरान मिथलेश गांव के एक व्यक्ति को डंडे से मारने के लिए दौड़ा रहा था, तभी बीचबचाव करने आए कुलदीप के ऊपर ब्लेड से हमला कर दिया। आरोपी मिथलेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथी की तलाश जारी है। मामले में धारा 296, 351(2), 115(2), 118(2), 3(5) के तहत जांच की जा रही है।