scriptCG Suicide: युवक ने ससुराल में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस | Young man hanged himself in his in-laws house | Patrika News
बालोद

CG Suicide: युवक ने ससुराल में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

CG Suicide: खेत में पेड़ पर फांसी लगा ली। मृतक ने एक माह पहले भी मारपीट करने के कारण पत्नी अस्पताल में भर्ती थी। वह वहां से अपने मायके आ गई। पत्नी ने मारपीट की गुरुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बालोदDec 13, 2024 / 03:24 pm

Love Sonkar

CG Suicide

CG Suicide

CG Suicide: ग्राम तारी (भरदा) के युवक ने अपने ससुराल भेड़ी (सु) में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों के अनुसार युवक डोमन पिता पलटूराम हल्बा (40) ससुराल पत्नी व बच्चों से मिलने गया था। विवाद होने के कारण रात को ही घर से निकल गया। बुधवार सुबह 7:30 बजे पुन: बच्चों से मिलने ससुराल पहुंचा।
यह भी पढ़ें: Mother-daughter died case: मां-बेटी की फांसी पर लटकी मिली थी लाश, मायके वाले बोले- पति और रिश्तेदारों ने की है हत्या

इसके बाद खेत में पेड़ पर फांसी लगा ली। मृतक ने एक माह पहले भी मारपीट करने के कारण पत्नी अस्पताल में भर्ती थी। वह वहां से अपने मायके आ गई। पत्नी ने मारपीट की गुरुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मृतक डेमन के एक लड़की व लड़का है। उसके ससुर चुरामन खरे ने बताया कि उनका दामाद का व्यवहार ठीक नहीं था। सुरेगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डौंडीलोहारा भेज दिया।

Hindi News / Balod / CG Suicide: युवक ने ससुराल में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो