पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, समोदा नहर नाली पार बोईरडीह में 17 जुलाई को राजू यादव (40) की लाश मिली थी। परिवार ने बताया कि वह घर से भैंस, बकरी चराने निकला था। रात तक घर न लौटने पर परिवार ने तलाश की। इस दौरान नहर नाले के पास वे बुसेध मिला। सिर लहुलुहान था।
Crime News: उसकी मौत हो चुकी थी।
पोस्टमार्टम में सिर के पीछे हिस्से पर धारदार वस्तु से हमले की बात आई। परिवार और गांव के लोगों से पूछताछ में पता चला कि राजू का गांव के ही तोरण कुर्रे से विवाद था। शक के आधार पर तोरण को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने बताया कि 5 साल पहले राजू ने उसका खेत अपने जानवरों ने चरवा दिया था।
मना करने पर उसके द्वारा मारपीट की बात की गई। इस बात के चलते वह राजू से रंजिश रखता था। 17 जुलाई को भी उसके परिवार से वाद-विवाद हुआ था। इसी बात से नाराज होकर दोपहर 12 बजे उसने राजू पर भालानुमा लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। प्रकरण में उसे बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत गिरफ्तार किया गया है।