scriptचरवाहे के मर्डर का बड़ा खुलासा, खेत चरवा देने की खुन्नस में शख्स ने किया था हमला | Crime News: shepherd was murdered for allowing buffaloes and goats to graze field | Patrika News
बलोदा बाज़ार

चरवाहे के मर्डर का बड़ा खुलासा, खेत चरवा देने की खुन्नस में शख्स ने किया था हमला

Crime News: परिवार और गांव के लोगों से पूछताछ में पता चला कि राजू का गांव के ही तोरण कुर्रे से विवाद था। शक के आधार पर तोरण को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

बलोदा बाज़ारJul 20, 2025 / 10:38 am

Laxmi Vishwakarma

2 दिन पुराने कांड पर आरोपी का कुबूलनामा (Photo source- Patrika)

2 दिन पुराने कांड पर आरोपी का कुबूलनामा (Photo source- Patrika)

Crime News: बोईरडीह गांव में नहर-नाले के करीब 2 दिन पहले एक चरवाहे की लाश मिली थी। सिर के पिछले हिस्से से उस पर भालानुमा हथियार से हमला करने के निशान मिले थे। मामले में पलारी पुलिस ने गांव से ही एक आरोपी को हिरासत में लिया है। वारदात के बाद वह सीधे गांव चला गया था। पूछताछ में उसने कहा कि चरवाहे ने 5 साल पहले उसके खेत अपनी भैंस-बकरियों से चरवा दिए थे। इसी बात का खुन्नस रखता था।

संबंधित खबरें

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, समोदा नहर नाली पार बोईरडीह में 17 जुलाई को राजू यादव (40) की लाश मिली थी। परिवार ने बताया कि वह घर से भैंस, बकरी चराने निकला था। रात तक घर न लौटने पर परिवार ने तलाश की। इस दौरान नहर नाले के पास वे बुसेध मिला। सिर लहुलुहान था।
Crime News: उसकी मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम में सिर के पीछे हिस्से पर धारदार वस्तु से हमले की बात आई। परिवार और गांव के लोगों से पूछताछ में पता चला कि राजू का गांव के ही तोरण कुर्रे से विवाद था। शक के आधार पर तोरण को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने बताया कि 5 साल पहले राजू ने उसका खेत अपने जानवरों ने चरवा दिया था।
मना करने पर उसके द्वारा मारपीट की बात की गई। इस बात के चलते वह राजू से रंजिश रखता था। 17 जुलाई को भी उसके परिवार से वाद-विवाद हुआ था। इसी बात से नाराज होकर दोपहर 12 बजे उसने राजू पर भालानुमा लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। प्रकरण में उसे बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Hindi News / Baloda Bazar / चरवाहे के मर्डर का बड़ा खुलासा, खेत चरवा देने की खुन्नस में शख्स ने किया था हमला

ट्रेंडिंग वीडियो