बता दें कि इस हादसे में कुल आठ लोग घायल हैं, जिनमें विधायक इंद्र साव, उनकी पत्नी, उनकी बेटियां, रिश्तेदार और पीएसओ शामिल हैं।
पत्नी को आई गंभीर चोट
हादसे में विधायक की पत्नी को गंभीर चोट आई है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर है। हादसे में विधायक समेत आठ लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का मौहाल बन गया। मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची और विधायक और उनके परिजनों को अस्पताल में भर्ती कराया। टक्कर इतनी भयानक थी कि उनकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सीएम साय ने कही ये बात
सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, महाकुम्भ स्नान के लिए सपरिवार प्रयागराज जा रहे भाटापारा विधायक इंद्र कुमार साव के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उनके एवं परिजनों के आंशिक रूप से घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। इंद्र कुमार साव जी से फोन पर बात कर उनका कुशलक्षेम जाना एवं सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। प्रभु श्रीराम की कृपा सभी पर बनी रहे।
Indra Sao Accident: हादसे में ट्रक ड्राइवर भी घायल
इस हादसे में ट्रक ड्राइवर भी बुरी तरह घायल हो गया है, जिसका इलाज भी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। पुलिस की तरफ से अभी हादसे की जांच की जा रही है। हादसे की वजह का खुलासा नहीं हो सका है।