scriptकिसानों को बड़ी राहत! तिलहन-दलहन पर मिलेगा प्रति एकड़ 11 हजार रुपए | Krishi Unnati Yojana: Farmers will get 11 thousand rupees per acre on oilseeds and pulses | Patrika News
बलोदा बाज़ार

किसानों को बड़ी राहत! तिलहन-दलहन पर मिलेगा प्रति एकड़ 11 हजार रुपए

Krishi Unnati Yojana: उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक ने बताया कि जिले में धान के अलावा अन्य फसलों में खेती के लिए अरहर, कोदो, उड़द आदि फसलों के बीजों का भण्डारण विकासखण्डों के कृषि कार्यालयों में किया गया है।

बलोदा बाज़ारJul 13, 2025 / 12:27 pm

Laxmi Vishwakarma

कृषक उन्नति योजना के तहत दिशा निर्देश जारी (Photo source- Patrika)

कृषक उन्नति योजना के तहत दिशा निर्देश जारी (Photo source- Patrika)

Krishi Unnati Yojana: राज्य सरकार ने प्रदेश के किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए कृषक उन्नति योजना के क्रियान्वयन खरीफ 2025 के लिए दिशा निर्देश जारी किया है। राज्य सरकार द्वारा कृषि में पर्याप्त निवेश एवं कास्त लागत में राहत देने के लिए कृषक उन्नति योजना प्रारंभ की गई है। साथ ही फसल विविधिकरण को प्रोत्साहन देने, दलहन, तिलहन फसलों के क्षेत्र विस्तार और इनके उत्पादन में आत्म निर्भरता के लक्ष्य के साथ इस योजना के तहत चिन्हित अन्य फसलों पर भी आदान सहायता राशि दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
कृषक उन्नति योजना का लाभ केवल उन्हीं कृषकों को मिलेगा जिन्होंने एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन कराया हो। विगत खरीफ मौसम में एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीकृत ऐसे कृषक जिन्होंने धान फसल लगाए हों और प्रदेश की सहकारी समितियों में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया हो।
धान के स्थान पर अन्य खरीफ फसल हेतु किसान पोर्टल में पंजीकृत किसानों का पंजीयन और गिरदावरी में रकबे की पुष्टि उपरांत मान्य रकबे पर राशि रुपए 11 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से आदान सहायता राशि प्रदान की जाएगी। खरीफ मौसम में दलहन, तिलहन, मक्का, लघु धान्य फसल जैसे कोदो, कुटकी एवं रागी एवं कपास फसल लेने वाले किसानों को एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन और गिरदावरी में रकबे की पुष्टि उपरांत, मान्य रकबे पर राशि 10 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से आदान सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
Krishi Unnati Yojana: उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक ने बताया कि जिले में धान के अलावा अन्य फसलों में खेती के लिए अरहर, कोदो, उड़द आदि फसलों के बीजों का भण्डारण विकासखण्डों के कृषि कार्यालयों में किया गया है। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अथवा कृषि विभाग के विकासखण्डों में स्थित कार्यालयों से जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।

Hindi News / Baloda Bazar / किसानों को बड़ी राहत! तिलहन-दलहन पर मिलेगा प्रति एकड़ 11 हजार रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो