scriptCG Road Accident: अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार ठोकर, माँ और बेटे की हो गई मौत | Unknown vehicle hit hard, mother and son died | Patrika News
बलोदा बाज़ार

CG Road Accident: अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार ठोकर, माँ और बेटे की हो गई मौत

CG Road Accident: अज्ञात वाहन कि टक्कर से मां और बेटे की मौत हो गई। जबकि पिता जिला अस्पताल में जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है। टक्कर लगते ही पति-पत्नी और पुत्र काफी देर तक सड़क पर ही बेहोस अवस्था में पड़े रहे।

बलोदा बाज़ारDec 16, 2024 / 06:04 pm

Love Sonkar

CG Road Accident

CG Road Accident

CG Road Accident: कोहिला मुख्य सड़क मार्ग पर रविवार को सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। बताया जाता है कि है कि इसके पहले याने 14 दिसंबर को कोहिला मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी और आज फिर एक युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलती ही मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गई। पुलिस प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को समझाइश दी गई, लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम जारी रखा।
यह भी पढ़ें: Balod Accident: बालोद हादसे में घायल 1 और शख्स ने तोड़ा दम, अब तक 7 की मौत, 6 घायल

अंत में तीन घंटे के बाद तहसील प्रशासन की ओर से तत्काल 25 हजार रुपए की सहायता राशि के रूप में परिजनों को दिया गया। जिसके बाद चक्का जाम शांत खत्म हुआ। लवन पुलिस ने परिजनों एवं ग्रामीणों का पंचनामा लेने के पश्चात शव को कब्जे में लेकर पीएम कराने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं लवन पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच कार्रवाई शुरू कर दिया गया है। प्रदत्त जानकारी के अनुसार आदर्श ग्राम पंचायत मुण्डा के वार्ड क्रमांक 5 निवासी खिलेश वर्मा उम्र 22 वर्ष पिता तेजा वर्मा रोड किनारे पान ठेला के पास खड़ा था।
इसी दौरान कसडोल तरफ से आ रही हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 22 एई 9919 का चालक तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ओवरटेक करने के चक्कर में रोड किनारे खड़े युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे युवक का आधा शरीर कुचल गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं वाहन चालक अपनी वाहन को तेजी से चलाते हुए आगे निकल गया था। वाहन चालक वाहन को लाहोद में खड़ाकर फरार हो गया। फिलहाल वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
पलारी. पलारी के खैरा नाला के पास अज्ञात वाहन कि टक्कर से मां और बेटे की मौत हो गई। जबकि पिता जिला अस्पताल में जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पलारी के वार्ड नं 1 निवासी अभय लाल साहू (35), अपने पत्नी रेशमी साहू (30) पुत्र दिव्यांश 4 साल मोटर साइकिल पर सवार होकर तुरतुरिया से वापस पलारी आ रहे थे कि खैरा नाला के पास विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। टक्कर लगते ही पति-पत्नी और पुत्र काफी देर तक सड़क पर ही बेहोस अवस्था में पड़े रहे।

अस्पताल पहुंचे से पहले मां-बेटे की मौत

राहगीरों ने घायलों की पहचान कर तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, तब तक मां और बेटे की मौत हो चुकी थी। युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की जानकारी होने पर तत्काल पूर्व अध्यक्ष गोपी साहू, वार्ड पार्षद ताजेन्द्र कनौजे मौके पर पहुंच पीड़ित के परिजनों को ढाढस बंधाते रहे। पुलिस जांच में जुट गई है।

थाना प्रभारी बोले

लवन थाना प्रभारी केशर पराग बंजारे ने कहा ग्राम मुण्डा के मुय सड़क मार्ग पर सड़क दुर्घटना हुई है। इस घटना में युवक की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। परिजनों को सहायता राशि के रूप में तत्काल 25 हजार रुपए दिलवाया गया है। पंचनामा करके आगे की कार्यवाही जारी है।

Hindi News / Baloda Bazar / CG Road Accident: अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार ठोकर, माँ और बेटे की हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो