दुर्ग के पाटन निवासी भूपेंद्र कौशिक पिता रामजी कौशिक उम्र 39 वर्ष थाना सामरी पाठ क्षेत्र के सुदूर ग्राम पुंदाग रोड के बंदरचुआ से आगे भूताही मोड़ में स्थापित सीएएफ कैंप (CAF jawan’s died) में तैनात था। अभी क्षेत्र में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। इस बीच बुधवार की रात 10.30 बजे भूपेंद्र कौशिक ने सीने में दर्द व सांस लेने में परेशानी होने की बात कही।
इसके बाद उसकी तबियत और बिगड़ गई तो साथी जवान व अधिकारी उसे लेकर रात में इलाज हेतु कुसमी अस्पताल के लिए रवाना हुए और देर रात करीब डेढ़ बजे कुसमी अस्पताल पहुंचे। लेकिन यहां जांच करने के बाद चिकित्सक ने जवान भूपेंद्र कौशिक को मृत घोषित (CAF jawan’s died) कर दिया।
CAF jawan’s died: हार्ट अटैक से मौत की आशंका
गुरुवार को सूचना पर कुसमी थाना प्रभारी संतलाल आयाम मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजन के आने के बाद शव का पीएम करा उन्हें सुपुर्द कर दिया गया। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक (CAF jawan’s died) के कारण जवान की मौत होने की संभावना जताई जा रही हैं।