CG Elephant Attack: बुजुर्ग महिला पर हाथी का हमला
बताया जा रहा है की वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में रहने वालीं बुजुर्ग महिला रजखेता के फोकली जंगल में महुआ बीनने गई थी।इस दौरान हाथी से उसका आमना-सामना हो गया। हाथी ने बुजुर्ग महिला को पटककर अंग छिन्न-भिन्न कर दिया। अब हाथियों के आतंक से दहशतजदा
ग्रामीणों को वन विभाग की टीम समझाइश दे रही है।
बलरामपुर में सूंड से उठाककर पटका
आपको बता दें कि हाथियों के हमले से क्षेत्र में एक माह के भीतर छह लोगों की मौत हो चुकी है। हाथियों का आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया है की
बलरामपुर में 17 दिन में 6 लोगों की मौत हो गई है। हाथियों ने 17 दिनों में 6 ग्रामीण के लोगों को कुचलकर उनकी जान ले ली है। जिससे पुरे गांव में दहसत का माहौल बन गया है।