scriptमहुआ बीनने गई महिला पर हाथी ने किया हमला.. मौके पर हुई मौत, 17 दिन में 7 लोगों की गई जान | elephant attacked woman gone collect Mahua.. she died spot | Patrika News
बलरामपुर

महुआ बीनने गई महिला पर हाथी ने किया हमला.. मौके पर हुई मौत, 17 दिन में 7 लोगों की गई जान

CG Elephant Attack: बलरामपुर जिले में हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आये दिन जंगली हठी खेतों को कुचलकर बर्बाद कर देते है।

बलरामपुरApr 17, 2025 / 08:09 am

Shradha Jaiswal

महुआ बीनने गई महिला पर हाथी ने किया हमला.. मौके पर हुई मौत, 17 दिन में 7 लोगों की गई जान
CG Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन जंगली हाथी खेतों को कुचलकर बर्बाद कर देते है। वहीँ हाथियों के हमले से ग्रामीणों की मौत का सिलसिला जारी है। ऐसे ही एक ताजा घटना वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र का है, जहां जंगल महुआ बीनने गई महिला की हाथी के हमले से मौके पर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

CG Elephant Attack: दंतैल हाथी ने 3 मकानों को तोड़कर मचाया उत्पात, ग्रामीणों ने पूरी रात दहशत में गुजारी

CG Elephant Attack: बुजुर्ग महिला पर हाथी का हमला

बताया जा रहा है की वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में रहने वालीं बुजुर्ग महिला रजखेता के फोकली जंगल में महुआ बीनने गई थी।इस दौरान हाथी से उसका आमना-सामना हो गया। हाथी ने बुजुर्ग महिला को पटककर अंग छिन्न-भिन्न कर दिया। अब हाथियों के आतंक से दहशतजदा ग्रामीणों को वन विभाग की टीम समझाइश दे रही है।

बलरामपुर में सूंड से उठाककर पटका

आपको बता दें कि हाथियों के हमले से क्षेत्र में एक माह के भीतर छह लोगों की मौत हो चुकी है। हाथियों का आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया है की बलरामपुर में 17 दिन में 6 लोगों की मौत हो गई है। हाथियों ने 17 दिनों में 6 ग्रामीण के लोगों को कुचलकर उनकी जान ले ली है। जिससे पुरे गांव में दहसत का माहौल बन गया है।

Hindi News / Balrampur / महुआ बीनने गई महिला पर हाथी ने किया हमला.. मौके पर हुई मौत, 17 दिन में 7 लोगों की गई जान

ट्रेंडिंग वीडियो