Balrampur News:
बलरामपुर जिले में पूर्ति विभाग राशन कार्डों का सत्यापन कर रहा है। सत्यापन के दौरान राशन कार्ड में तमाम ऐसे लोगों के नाम मिले हैं। जो अब इस दुनिया में नहीं है। वही शादीशुदा बेटियों का नाम शामिल कर दिया गया है। यूनिट बनाने के चक्कर में बड़े पैमाने पर अनियमितता हुई है। अब ई केवाईसी प्रक्रिया में सरा सच सामने आ रहा है।
मृतक और शादीशुदा बेटियों के नाम ले रहे थे राशन
बलरामपुर जिले में 3,16,742 पात्र गृहस्थी व 36,671 अंत्योदय कार्डधारक हैं। इनमें 16,19,061 सदस्यों की ई केवाईसी होनी है। 18 मार्च तक 12,20,550 सदस्यों की ई केवाईसी हो चुकी है। जो लक्ष्य का 75.39 प्रतिशत है। ई केवाईसी प्रक्रिया में ही 7870 सदस्य ऐसे चिह्नित किए गए हैं। जिनकी या तो मौत हो चुकी है। या ऐसी बेटियां हैं। जिनकी शादी हो चुकी है। फिर भी परिवार वाले इन नाम के यूनिटों का राशन ले रहे थे। Bahraich: पति-पत्नी ने मामूली विवाद में उठाया खौफनाक कदम, दो मासूम बच्चों के सिर से उठा मां बाप का साया
ई केवाईसी नहीं कराया तो राशन कार्ड से हट जाएगा नाम
बलरामपुर जिले में पूर्ति विभाग की तरफ से तत्काल 7870 यूनिटों काे निरस्त कर दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु ने बताया कि 31 मार्च तक ई केवाईसी प्रक्रिया चलेगी। अंतिम तिथि तक यदि किसी ने ई केवाईसी नहीं कराई तो उसका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा।