scriptसीएम योगी का बलरामपुर दौरा, किया भूमिपूजन, देखें फोटो | Patrika News
बलरामपुर

सीएम योगी का बलरामपुर दौरा, किया भूमिपूजन, देखें फोटो

सीएम योगी आदित्यनाथ आज बलरामपुर दौरे पर रहे।

बलरामपुरNov 30, 2018 / 01:22 pm

आकांक्षा सिंह

balrampur
1/6

हर महीने इस की मॉनिटरिंग स्वयं करते हैं स्वास्थ्य और पोषण शिक्षा कृषि और जल संसाधन फाइनेंशियल इंक्लूजन से जुड़े मामले प्रधानमंत्री से जुड़ी तमाम योजनाएं जो यहां के लोगों के जीवन को बेहतर कर सकते हैं उनका संचालन किया जा रहा है।

balrampur
2/6

बुनियादी ढांचागत विकास को लेकर इन जिलों में काफी जोर बहराइच में नए सत्र में नया मेडिकल कॉलेज शुरू होगा।

balrampur
3/6

पिछड़ेपन का शिकार वन ग्रामों को राजस्व गांव में परिवर्तित करने की योजना है यदि राजस्व गांव घोषित नहीं कर सकते तो भी वहां के लोगों को पट्टा आदि देकर उनके जीवन यापन को सुदृढ़ किया जाएगा।

balrampur
4/6

धान क्रय केंद्रों में तेजी करने का प्रयास, गन्ना किसानों को कोई दिक्कत ना आए उसके लिए प्रयास।

balrampur
5/6

कानून व्यवस्था सुदृढ़ हो उसी को लेकर यह निरीक्षण किया गया है।

balrampur
6/6

बलरामपुर और श्रावस्ती जनपद में थारू जनजातियों के अच्छी संख्या निवास करती है उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से जनजातीय छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है।

Hindi News / Photo Gallery / Balrampur / सीएम योगी का बलरामपुर दौरा, किया भूमिपूजन, देखें फोटो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.