वन विभाग ने राज्य की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक जोग फॉल्स में रोपवे परियोजना को हरी झंडी दे दी है। वन विभाग ने इस परियोजना के लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी देते हुए कहा कि राज्य सरकार को इसके लिए अब केंद्र सरकार की मंजूरी लेनी होगी।
अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह राज्य का पहला रोपवे प्रोजेक्ट होगा और जुलाई 2025 तक लोगों के लिए खुल जाएगा। हालांकि, वन विभाग के कुछ अधिकारियों और विशेषज्ञों ने इस परियोजना की कड़ी आलोचना की है। उनका कहना है कि इससे प्राचीन पश्चिमी घाट और गंभीर रूप से लुप्तप्राय शेर पूंछ वाले मकाक (एलटीएम) को नुकसान पहुंचेगा।
बैंगलोर•Nov 12, 2024 / 06:35 pm•
Nikhil Kumar
Hindi News / Videos / Bangalore / जोग फॉल्स में रोपवे परियोजना को हरी झंडी