scriptअप्रेल से पूरे राज्य में लागू होगी गृह स्वास्थ्य योजना : गुंडूराव | Patrika News
बैंगलोर

अप्रेल से पूरे राज्य में लागू होगी गृह स्वास्थ्य योजना : गुंडूराव

स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडूराव ने रविवार को बेलगावी में कहा कि गृह स्वास्थ्य योजना Gruha swasthya yojana अप्रेल के पहले सप्ताह में पूरे राज्य में लागू की जाएगी। यह योजना कोलार जिले में पहले ही शुरू की जा चुकी है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर और मानसिक बीमारियों की जांच करेंगे। […]

बैंगलोरMar 24, 2025 / 06:26 pm

Nikhil Kumar

स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडूराव ने रविवार को बेलगावी में कहा कि गृह स्वास्थ्य योजना Gruha swasthya yojana अप्रेल के पहले सप्ताह में पूरे राज्य में लागू की जाएगी। यह योजना कोलार जिले में पहले ही शुरू की जा चुकी है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर और मानसिक बीमारियों की जांच करेंगे।
वे जिले के सवादत्ती तालुक में विशाल स्वास्थ्य मेले के उद्घाटन के बाद संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच मेले गरीबों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में सफल हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए तालुकों में बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जा रहे हैं। ग्रामीण और गरीब लोगों को अपने स्वास्थ्य की जांच में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारियों के प्रति सावधान रहने की जरूरत है।
मंत्री ने कहा कि 46 करोड़ रुपए की लागत सेसवादत्ती तालुक अस्पताल के लिए नई इमारत का निर्माण किया जाएगा। जिले में रामदुर्ग और कित्तूर तालुक अस्पतालों के लिए भी नई, सुसज्जित इमारतों का निर्माण किया जाएगा। गोकक में एक अलग जिला अस्पताल बनाया जाएगा।

Hindi News / Bangalore / अप्रेल से पूरे राज्य में लागू होगी गृह स्वास्थ्य योजना : गुंडूराव

ट्रेंडिंग वीडियो