scriptमंत्री ने टूर ऑफ नीलगिरी को दिखाई हरी झंडी | Patrika News
बैंगलोर

मंत्री ने टूर ऑफ नीलगिरी को दिखाई हरी झंडी

उन्होंने कहा कि वे पहले बेंगलूरु Bengaluru में नियमित रूप से साइकिल चलाते थे, लेकिन आजकल काम के कारण वह अपने जुनून को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। समय मिलने पर वे फिर से साइकिल चलाना शुरू करेंगे।

बैंगलोरDec 09, 2024 / 10:07 am

Nikhil Kumar

राजस्व मंत्री कृष्ण बायरे गौड़ा ने रविवार को मैसूरु में आठ दिवसीय 800 किलोमीटर लंबे साइकिल अभियान ‘टूर ऑफ नीलगिरी’ Tour of Nilgiri को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने साइकिल चालकों के साथ कुछ किलोमीटर तक साइकिल चलाई।
उन्होंने कहा कि वे पहले बेंगलूरु Bengaluru में नियमित रूप से साइकिल चलाते थे, लेकिन आजकल काम के कारण वह अपने जुनून को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। समय मिलने पर वे फिर से साइकिल चलाना शुरू करेंगे।
मंत्री ने कहा साइकिल चलाना स्वस्थ जीवन शैली का पूरक है। टूर ऑफ नीलगिरी अभियान अन्य क्षेत्रों के अलावा कोडुगू में कर्नाटक के पहाड़ी क्षेत्रों की प्राकृतिक सुंदरता को प्रदर्शित करने में मदद करेगा।

Hindi News / Bangalore / मंत्री ने टूर ऑफ नीलगिरी को दिखाई हरी झंडी

ट्रेंडिंग वीडियो