रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कारवाड़ में 2025 के पहले नौसेना कमांडरों के सम्मेलन के उद्घाटन चरण के दौरान समुद्री सुरक्षा स्थिति, भारतीय नौसेना की परिचालन तत्परता और भविष्य के दृष्टिकोण की समीक्षा की। सिंह ने कारवाड़ नौसेना बेस का दौरा किया और भारतीय महासागर क्षेत्र के नौ मित्र देशों के 44 कर्मियों के साथ भारतीय महासागर जहाज सागर के रूप में आईएनएस सुनयना को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने प्रोजेक्ट सीबर्ड के तहत निर्मित आधुनिक परिचालन, मरम्मत और रसद सुविधाओं का भी उद्घाटन किया।
बैंगलोर•Apr 05, 2025 / 10:33 pm•
Sanjay Kumar Kareer
Hindi News / Photo Gallery / Bangalore / PHOTO रक्षा मंत्री ने नौसेना कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित किया, INS सुनयना को हरी झंडी दिखाई