scriptPhoto : तस्‍वीरों की नजर में एक आम दिन, राजनाथ सिंह का तुमकूरु दौरा, गधे के साथ महंगाई का विरोध | Patrika News
बैंगलोर

Photo : तस्‍वीरों की नजर में एक आम दिन, राजनाथ सिंह का तुमकूरु दौरा, गधे के साथ महंगाई का विरोध

बेंगलूरु में मंगलवार को हुए कुछ कार्यक्रमों की चित्रमय झलकियां।

बैंगलोरApr 01, 2025 / 11:23 pm

Sanjay Kumar Kareer

karnataka news
1/6
तुमकूरु के सिद्धगंगा मठ में डॉ. शिवकुमार स्वामी की 118वीं जयंती और गुरु वंदना कार्यक्रम के दौरान सुत्तूर मठ के शिवरात्रि देशीकेंद्र स्वामीजी, सिद्धगंगा मठ के सिद्धलिंग स्वामी, शिवसिद्धेश्वर स्वामी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, वी सोमण्‍णा आदि उपस्थि‍त थे।
karnataka news
2/6
तुमकूरु में सिद्धगंगा मठ में दिवंगत डॉ. शिवकुमार स्वामी की 118वीं जयंती और गुरु वंदना कार्यक्रम में डीसीएम डीके शिवकुमार भी उपस्थित रहे।
karnataka news
3/6
गदग जिले के मंत्रियों और विधायकों ने गदग मेडिकल कॉलेज का नाम केएच पाटिल कॉलेज रखने संबंधी राज्य सरकार के फैसले के लिए मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या को सम्मानित किया।
karnataka news
4/6
दूध, पानी और बिजली के बिल में मूल्य वृद्धि के खिलाफ कन्नड़ चलुवली वाटाल पक्ष के सदस्यों ने अपने अध्यक्ष वाटाल नागराज के नेतृत्व में मैजेस्टिक बस स्टैंड पर गधे के साथ विरोध प्रदर्शन कि‍या।
karnataka news
5/6
राज्य में स्मार्ट मीटर घोटाले पर भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा नेता डॉ. अश्वथ नारायण व अन्‍य लोग उपस्थित थे।
karnataka news
6/6
प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपस्थित आप नेता।

Hindi News / Photo Gallery / Bangalore / Photo : तस्‍वीरों की नजर में एक आम दिन, राजनाथ सिंह का तुमकूरु दौरा, गधे के साथ महंगाई का विरोध

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.