Banswara Crime : बांसवाड़ा के कुशलगढ़ पुलिस ने झुंझुनूं के एक ठेकेदार को गिरफ्तार कर क्षेत्र की नाबालिग के यौन शोषण के बाद उसके फोटो वायरल करने के केस का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार वारदात को लेकर पीड़िता ने गत 8 जून को एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि गुजरात में मजदूरी करने जाने पर तेजपाल नाम के ठेकेदार ने उसका यौन शोषण किया और फोटो खींच लिए। फिर उन्हें लंबे समय बाद हाल ही उसके पति को भेज दिए, जिससे परिवार टूट गया।
इसे लेकर केस दर्ज कर थानाधिकारी रूपसिंह ने पड़ताल की तो आरोपी झुंझुनूं जिले में उदयपुर वाटी के कुआं रुपावाला निवासी तेजपाल पुत्र गोरुराम सैनी माली के खिलाफ आरोप प्रमाणित पाए। इस पर तलाश कर उसे गिरतार किया गया। पीड़िता जनजाति वर्ग की होने पर जांच के बाद एट्रोसिटी एक्ट की धारा तीन भी प्रकरण में जोड़ी गई। अग्रिम जांच डीएसपी कुशलगढ़ मदनलाल विश्रोई के जिमे की गई। डीएसपी विश्नोई ने सोमवार को पूछताछ के बाद आरोपी को विशिष्ट न्यायालय पॉक्सो एक्ट में पेश किया। इस पर तेजपाल को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश हुआ।
अक्टूबर में पकड़ा जाने और शादी होने पर आई खुराफात
पुलिस के अनुसार लगातार फोन से संपर्क के बाद तेजपाल गत अक्टूबर माह में पीड़िता को लेने कुशलगढ़ आया। यहां वह पकड़ा गया तो अपना मोबाइल वापस ले गया। उसके बाद इनकी दोस्ती टूट गई। फिर वयस्क हो चुकी पीड़िता की मार्च में जब अपने ही समाज के युवक से शादी हुई तो यह तेजपाल को नागवार गुजरा। उसने बिना सिम के दूसरे मोबाइल से पीड़िता के पुराने फोटो उसके पति को भेज दिए। इससे पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आ गई और मामला पुलिस तक पहुंचा।
प्रकरण का आरोपी तेजपाल सैनी शातिर है। पुलिस जांच से सामने आया कि तीन साल पहले जब पीड़िता 17 बरस की थी, वह गुजरात मजदूरी करने गई थी। वहां भवनों में टाइल्स लगाने का ठेका लेने वाले तेजपाल की साइट पर उसने काम किया। इसी बीच, दोस्ती कर तेजपाल ने उससे अंतरंग संबंध बनाए और उसके कुछ फोटो ले लिए। इसके बाद घर वापसी पर शंका के चलते जब पिता ने बेटी को महीनों तक मजदूरी पर नहीं भेजा तो आरोपी कुशलगढ़ आ गया। उसने सिम सहित मोबाइल दिया, जिससे पीड़िता से उसका संवाद बना रहा।