इसमें बताया कि युवती से 3-4 वर्ष पूर्व इंस्ट्राग्राम के जरिए दोस्ती हुई। मेल-मिलाप बढऩे पर प्रेम संबंध बने। बाद में पता चला कि वह महज रुपए हड़पना चाहती है। दूरी बनाने पर उसने मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 65 लाख की मांग की। इनकार पर मैसेज भेजे।
परिजनों ने रिश्ते की बात चलाई तो जानकारी पर युवती ने रिश्ता तुड़वाने के लिए लडक़ी और उसके परिजनों को मैसेज भेजे। इससे दो बार रिश्ते टूटे। समझाइश भी की पर 65 लाख की मांग पर अड़ी रही। फिर 24 जुलाई, 24 को उसने दो जनों को भेजकर 40 लाख रुपए में मेटर सॉल्व कराने की पेशकश की। जुलाई, 24 में उसने परिवादी के मित्र राहुल शर्मा, उसके भाई व एक अन्य परिचित को फोन व मैसेज कर 40 लाख मांगे और नहीं देने पर खुदकुशी करने की धमकी दी।
फिर 6 अगस्त को महिला थाने में रिपोर्ट देकर धमकाते हुए हाउसिंग बोर्ड शिव मंदिर बुलाकर 10 लाख रुपए देने पर कार्रवाई नहीं कराकर केस निबटाने की बात की। तब परिजनों से मशवरे पर मिलकर उसने यह बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई और एक लाख रुपए दिए तो 20 अगस्त, 2024 को रिपोर्ट वापस ली।
उसके बाद परिवादी की सगाई होने पर उसने फिर फोन पर ससुराल के लोगों को शादी के समय आकर धांधली करने की धमकी दी। ससुर के खिलाफ महिला थाने में रिपोर्ट भी दी। बुलावे पर 2 अप्रेल, 2025 को वे महिला थाने गए। वहां लाखों की नाजायज मांग पर पुलिसकर्मियों ने टोका लेकिन वह धमकी देकर चली गई। उसके बाद 7 अप्रेल, 2025 को फिर पुलिस अधीक्षक को परिवाद दिया। युवक ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की गुहार की। इस पर जांच एसआई गंगाराम को सौंपी गई है।