scriptMotivational Story: राजस्थान का ये किसान सिर्फ 8वीं पास, गर्मियों के 2 महीने में कमा लेते हैं लाखों रुपए | Farmers of Banswara are earning lakhs in two months by cultivating watermelon | Patrika News
बांसवाड़ा

Motivational Story: राजस्थान का ये किसान सिर्फ 8वीं पास, गर्मियों के 2 महीने में कमा लेते हैं लाखों रुपए

Motivational Story: कई जनजाति किसान भले ही उच्च शिक्षित न हों, पर तकनीक का दामन थाम उन्नति की राह पर चले पड़े हैं।

बांसवाड़ाMay 14, 2025 / 01:17 pm

Anil Prajapat

Jithing-Vasunia

तरबूज की खेती और इनसेट में किसान जिथिंग वसुनिया

बांसवाड़ा। कई जनजाति किसान भले ही उच्च शिक्षित न हों, पर तकनीक का दामन थाम उन्नति की राह पर चले पड़े हैं। परंपरागत खेती से दीगर फल और सब्जियों की ओर कदम बढ़ा चुके हैं। इस आर्थिक बदलाव की कड़ी में जिले के कुछ किसानों ने तरबूज की खेती करना भी शुरू किया है।
बस्सी गांव के जिथिंग वसुनिया बताते हैं कि इस समय में तरबूज करते हैं। इसके अलावा वो टमाटर और मिर्च की भी खेती करते हैं। इसकी सिंचाई के लिए ड्रिप व्यवस्था कर रखी है। क्योंकि क्षेत्र में पानी की कमी है। इस कारण ही अब बारिश तक खेत खाली छोडऩा पड़ेगा।

60 दिन में मिल जाते हैं 2 लाख से ज्यादा

बस्सी गांव के जिथिंग वसुनिया बताते हैं कि वे महज कक्षा 8 तक पढ़े हैं। बीते चार वर्ष से वो तरबूज की खेती कर रहे हैं। जिसमें बुवाई, मल्चिंग, खाद इत्यादि में 45-60 हजार रुपए का खर्च आता है और 60 से 70 दिन में तरबूज खेत से बाहर आ जाता है। जिससे उन्हें तकरबीन 2 लाख 30 हजार रुपए से 2 लाख 40 हजार रुपए तक की कमाई हो जाती है। खर्चा हटाकर तकरीबन 1.5 लाख के आसपास की बचत हो जाती है। यदि नुकसान न हो तो।
Farmer Ganesh bhai
खेत में उगे तरबूजों को दिखाते किसान गणेश।

कई साल से कर रहे हैं तरबूज की खेती

अरथूना क्षेत्र के दवेला गांव के गणेश भाई ने कई वर्ष पूर्व तरबूज की खेती शुरू की। किसान गणेश बताते हैं कि वे पहले फल और सब्जियों की खेती नहीं करते थे। कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने तरबूज की खेती शुरू की और तकरीबन 4 बीघा में वे तरबूज की खेती करते हैं। वह महज 2 महीने में दो लाख रुपए तक कमाई कर लेते हैं।

Hindi News / Banswara / Motivational Story: राजस्थान का ये किसान सिर्फ 8वीं पास, गर्मियों के 2 महीने में कमा लेते हैं लाखों रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो