अब डिजाइन का जमाना
गोल्ड कारोबारी अल्केश जैन बताते हैं कि एक समय भारी गहने शादी-ब्याह में स्टेटस सिंबल था, मगर अब डिजायन का जमाना है। बढ़ती कीमतों की वजह से लोगों ने पसंद बदलकर इमिटेशन ज्वैलरी की ओर रुख किया है।इसलिए और ज्यादा महंगे हो गए
स्वर्ण आभूषण विक्रेता विकास जैन बताते हैं कि भाव में तेजी, गहनों पर टैक्स और गढ़ाई का शुल्क निकालने के बाद दुकानदार के नफे की बारी आती है। पहले से सोने-चांदी के भाव तेज हैं। आभूषण बनने के बाद और महंगा होता है। अब लोग कम वजनी आभूषण पसंद करते हैं।Success Story : राजस्थान कैडर को 7 महिला IAS अफसर मिलीं, जिन्होंने कड़ी मेहनत से बदली अपनी किस्मत
एक माह में ज्यादा उतार-चढ़ाव
गत माह से सोने-चांदी के भाव में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव आया। चांदी आज 95 हजार के पार है, कुछ दिनों पहले तक एक लाख पार थी। उससे पहले 90 हजार तक के स्तर पर रही। सोना आज 92 हजार पार है, वह 88 हजार था। उससे पहले 93 हजार तक जा पहुंचा था।सोने के भाव
1- सोना 999- 92800 प्रति 10 ग्राम2- सोना 995- 92400 प्रति 10 ग्राम
चांदी के भाव
1- चांदी पेटी- 97700 प्रति किलोग्राम2- चांदी चोरसा 98- 95700 प्रति किलोग्राम