scriptहिट स्ट्रोक पर चिकित्सा विभाग अलर्ट, मरीजों के लिए आरक्षित होंगे 20 बेड, बनेगा ORS कॉर्नर | Rajasthan Medical Department Alert on Heat Stroke 20 Beds Reserved for Patients ORS Corner will be Made | Patrika News
बांसवाड़ा

हिट स्ट्रोक पर चिकित्सा विभाग अलर्ट, मरीजों के लिए आरक्षित होंगे 20 बेड, बनेगा ORS कॉर्नर

Heat Stroke Update : हिट स्ट्रोक को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है। बांसवाड़ा के जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने हिट स्ट्रोक के लिए जिला अस्पताल में 20 बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए।

बांसवाड़ाMar 28, 2025 / 10:56 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Medical Department Alert on Heat Stroke 20 Beds Reserved for Patients ORS Corner will be Made

बांसवाड़ा. जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारी।

Heat Stroke Update : राजस्थान में मौसम में बड़ा बदलाव आ गया है। कई जिलों में तापमान मार्च माह में ही 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। साथ ही कई जिलों में तेज और गरम हवाएं चल रहीं हैं। जिस वजह से हिट स्ट्रोक का खतरा मंडरा रहा है। इस भीषण गर्मी के मद्देनजर चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है। गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने हिट स्ट्रोक के लिए जिला अस्पताल में 20 बेड आरक्षित करने और प्रत्येक अस्पताल में ओआरएस कॉर्नर स्थापित करने के निर्देश दिए।

अंतरा इंजेक्शन के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान

मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना और राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) की प्रगति की समीक्षा की गई। इससे पूर्व जिले की प्रमुख स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। इसके अतिरिक्त, जिला स्वास्थ्य समिति ने निर्णय लिया कि 28 और 29 मार्च को अंतरा इंजेक्शन के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिससे परिवार नियोजन सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
यह भी पढ़ें

Good News : राजस्थान के घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगी 150 यूनिट फ्री बिजली, नया फॉर्मूला जारी

10 केवी सोलर पैनल लगाने पर चर्चा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेनावासा पर 10 केवी सोलर पैनल लगाने पर चर्चा हुई। बैठक में सीएमएचओ डॉ . एचएल ताबियार, सीएमएचओ डॉ . खुशपाल सिंह राठौड़, एडिशनल सीएमएचओ डॉ भरतराम मीणा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ राहुल डिंडोर, आरसीएचओ डॉ दिनेश कुमार भाबोर, पीएमओ डॉ दिनेश माहेश्वरी, डीपीसी डॉ प्रवीण गुप्ता, उपनियंत्रक डॉ डीके गोयल सहित कई चिकित्सक उपस्थित रहे।

Hindi News / Banswara / हिट स्ट्रोक पर चिकित्सा विभाग अलर्ट, मरीजों के लिए आरक्षित होंगे 20 बेड, बनेगा ORS कॉर्नर

ट्रेंडिंग वीडियो