scriptVideo:यूपी में चलती बस बनी आग का गोला, 60 या‌‌त्रियों को लेकर जा रही थी कानपुर, देखें वीडियो | Patrika News
बाराबंकी

Video:यूपी में चलती बस बनी आग का गोला, 60 या‌‌त्रियों को लेकर जा रही थी कानपुर, देखें वीडियो

Highway Acciedent: यूपी के बाराबंकी में बड़ा हादसा होते-होते बचा। दरअसल, 60 यात्रियों को लेकर कानपुर जा रही अकबरपुर डिपो की बस में आग लग गई। बस में बैठे लोगों ने बस से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। थोड़ी ही देर में बस आग का गोला बन गई। हादसे में यात्री तो सुरक्षित उतर गए, लेकिन कई यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा। बस के परिचालक ने तीन यात्रियों के टिकट का पैसा लौटाया। जबकि 57 यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

बाराबंकीDec 12, 2023 / 08:27 pm

Aman Pandey

1 year ago

Hindi News / Videos / Barabanki / Video:यूपी में चलती बस बनी आग का गोला, 60 या‌‌त्रियों को लेकर जा रही थी कानपुर, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.