Baran: संदिग्ध हालत में लिपिक की मौत, उखड़े हुए मिले नाखून, परिचित महिला के घर मिली लाश
Baran Murder Case: घर से घूमने के लिए गया था। वहां तबीयत बिगड़ने पर एक महिला ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।
Clerk Died Under Suspicious Circumstances: बारां शहर के मांगरोल बायपास रोड स्थित अर्जुन विहार कॉलोनी में गुरुवार रात एक प्रौढ़ की उसकी परिचित महिला के घर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी व एफएसएल टीम ने मौका निरीक्षण किया है। मृतक के परिजनों व समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर प्रकरण में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। अतिरिक्त सिविल एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में लिपिक था।
मेडिकल बोर्ड से कराया पोस्टमार्टम
कोतवाली प्रभारी योगेश चौहान ने बताया कि बालाजी नगर निवासी अनुज कुमार सिंगोरिया (धोबी) की अर्जुन विहार में उसकी महिला के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु होने की सूचना मिली थी। रात को मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया।
शुक्रवार सुबह पुलिस अधीक्षक चौधरी और अन्य अधिकारियों ने मौका निरीक्षण किया। शुक्रवार सुबह मृतक के पुत्र की ओर से हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया। घटना को लेकर धोबी पंकज समाज में नाराजगी है। समाज के लोगों ने जिला अस्पताल में पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
महिला ने दी परिजनों को सूचना
पुलिस के अनुसार मृतक अनुज अक्सर खाना खाकर घर के बाहर दूसरी कॉलोनी घूमने जाता रहता था। गुरुवार रात भी वह घर से घूमने के लिए गया था। वहां तबीयत बिगड़ने पर एक महिला ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया। मृतक के एक पैर की चार अंगुलियों के नाखून उखड़े हुए थे। उसके एक कान पर चोट के निशान मिले हैं।
संदेहास्पद परिस्थितियों में मृत्यु हुई है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्जकर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर नियमानुसार आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
राजकुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक
Hindi News / Baran / Baran: संदिग्ध हालत में लिपिक की मौत, उखड़े हुए मिले नाखून, परिचित महिला के घर मिली लाश