सहायक अभियंता धनराज मीणा ने बताया कि मार्च माह में राजस्व वसूली के लिए ग्राम खलदा से दो ,आचारपुरा से एक, भंवरगढ़ से एक, बोरदा बोरेन से एक, ग्राम घट्टा से दो, बादीपुरा से एक, ग्राम साजड़ से दो ट्रांसफार्मर उतारे गए। इन पर विभाग की कुल 12 लाख 70 हजार रुपए की राशि बकाया थी।
मीणा ने बताया कि ग्राम आचारपुरा से एक सिंगल फेज ट्रांसफार्मर उतारा गया जिस पर विभाग के 4 लाख 50 हजार रुपए बकाया थे। सहायक अभियंता ने यह भी बताया कि कस्बा नाहरगढ़ में ग्राम पंचायत की पानी के मोटरों के कनेक्शनों पर भी कुल 40 लाख से भी अधिक राशि बकाया चल रही है पूर्व में बकाया पर एक कनेक्शन कटवाया था किंतु गत 20 तारीख को 5 लाख रुपए जमा करवाने के आश्वासन पर कनेक्शन चालू कर दिया गया किंतु कोई भी राशि ग्राम पंचायत नाहरगढ़ द्वारा जमा नहीं करवाई गई है।
यह भी पढ़ें