scriptRajasthan News: बाढ़ में फंसी गर्भवती, जेसीबी से रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल | Pregnant woman trapped in flood in Bundi, rescued by JCB and taken to hospital | Patrika News
बारां

Rajasthan News: बाढ़ में फंसी गर्भवती, जेसीबी से रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल

दुगारी गांव में आ रही बाढ़ में फंसी एक गर्भवती की जान सांसत में पड़ गई। प्रसव पीड़ा शुरू होती देख उसे पड़ोसियों ने जेसीबी से रेस्क्यू करवाकर प्रसव के लिए नैनवां उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया।

बारांJul 20, 2025 / 06:05 pm

Kamlesh Sharma

floods pregnant woman

जेसीबी से गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाया गया। फोटो पत्रिका

नैनवां( बूंदी)। दुगारी गांव में आ रही बाढ़ में फंसी एक गर्भवती की जान सांसत में पड़ गई। प्रसव पीड़ा शुरू होती देख उसे पड़ोसियों ने जेसीबी से रेस्क्यू करवाकर प्रसव के लिए नैनवां उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सालय पहुंचते चिकित्सा कर्मियों ने गर्भवती को संभाला। कुछ मिनट बाद उसने बेटे को जन्म दिया।
जानकारी के अनुसार दिव्यांग रामकिशन कहार परिवार साथ दुगारी में तेजाजी चौक में एक चबूतरे पर खुले में ही रहता है। रविवार सुबह उसकी गर्भवती पत्नी अनिता को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। चारों तरफ बाढ़ का पानी होने से अस्पताल नहीं ले जा पा रहे थे। अनिता को चबूतरे पर प्रसव पीड़ा से तड़पता देखकर पड़ोस की महिलाओं सीमा व संतोष ने उसे संभाला।
दुगारी चिकित्सालय की एक नर्स को मौके पर बुलाया। उसने प्रसूता की जांच की। हालत गम्भीर होने से अनिता को चिकित्सालय ले जाने की सलाह दी। गांव में बाढ़ की स्थिति होने उसे चिकित्सालय पहुंचाना आसान नहीं था। पड़ोस के किशनगोपाल सिंह, विपिनकुमार सैनी व वार्ड पंच भीमराज ने जेसीबी की व्यवस्था की।
गर्भवती को जेसीबी में रखकर चार फीट पानी के अंदर से होकर नैनवां रोड पर पहुंचाया गया। वहां नैनवां चिकित्सालय से पहुंची एम्बुलेंस गर्भवती को उपजिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। कुछ देर बाद गर्भवती ने बेटे को जन्म दिया। दोनों स्वस्थ है।

Hindi News / Baran / Rajasthan News: बाढ़ में फंसी गर्भवती, जेसीबी से रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल

ट्रेंडिंग वीडियो