17 को निकाली थी ऑनलाइन लॉटरी
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया 15 जून को पूरी हो गई थी। ऑनलाइन भरे गए आवेदनों की लॉटरी 17 जून को निकाली गई थी। इसके तहत लॉटरी में चयनित विद्यार्थियों ने 5 जुलाई तक स्कूल में प्रवेश लिया। इसके बाद पूर्व प्राथमिक बाल वाटिका कक्षाओं में तय सीट से कम आवेदन या विद्यार्थी प्रवेश लेतें हैं तो रिक्त सीटों के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन लेकर प्रवेश दिया जा सकता है। इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। सीट खाली होने पर संस्था प्रधान की ओर से पूरे साल आवेदन करने पर विद्यार्थी को प्रवेश देकर अध्ययन करवाया जाएगा।यह रहेगी प्रक्रिया
पूर्व प्राथमिक बाल वाटिका कक्षाओं की शेष सीटों के लिए सत्र पर्यंत आवेदन ऑफलाइन व ऑनलाइन किया जा सकते हैं। अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कक्षा पहली से आठवीं तक में भी रिक्त सीटों पर पूरे सत्र ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन लिए जा सकते हैं। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में कक्षा नवी से बारहवीं तक रिक्त सीटों पर ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन शिविरा पंचांग 2025-26 में सामान्य हिंदी विद्यालयों में विद्यार्थियों के प्रवेश नियमों तथा विभाग के निर्देशों के अनुसार आवेदन लिए जा सकते हैं।पहले आओ, पहले पाओ
अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रिक्त सीटों पर प्रवेश ऑनलाइन या ऑफलाइन करने पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इसका अर्थ यह है कि विद्यालय की संबंधित कक्षा रिक्त सीट है तो आवेदन करने वाले विद्यार्थी को वही विद्यालय आवंटित किया जाएगा। इससे अभिभावक सीधे उसी विद्यालय में प्रवेश के लिए दस्तावेज पेश कर सकेंगे।