scriptRajasthan Road Accident: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, मची चीख पुकार | Road accident in Baran, Rajasthan car of devotees going to Maha Kumbh got crashed | Patrika News
बारां

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, मची चीख पुकार

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के बारां जिले में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

बारांJan 23, 2025 / 11:45 am

Anil Prajapat

Baran-Road-accident-1
Baran Road Accident: राजस्थान के बारां जिले में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। महाकुंभ मेले में जा रहे श्रद्धालुओं की कार अंता के पास फोरलेन हाइवे 27 पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए।
हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कार से बा​हर निकाला और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से सभी को कोटा रेफर कर दिया।
पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह करीब 7 बजे अंता के निकट हाइवे पर हुआ। जब गुजरात निवासी युवक कार में सवार होकर प्रयागराज कुंभ में जा रहे थे। तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 6 लोग गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों को कोटा रेफर किया गया है।
baran accident

चालक को झपकी आने से कार हुई अनियंत्रित

सीआई दिग्विजय सिंह ने बताया कि कार चालक को नींद की झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के वक्त कार में 6 लोग सवार थे, जो बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को अंता अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को कोटा भेज दिया।
Baran Road accident

खाई में गिरी खिलाड़ियों की कार

इधर, छबड़ा के मोतीपुरा क्षेत्र में देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जानकारी के मुताबिक हादसा मोतीपुरा रेलवे फाटक के पास हुआ। भोपाल टीम के खिलाड़ी छबड़ा में क्रिकेट मैच का फाइनल जीतकर वापस मध्यप्रदेश लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें

दोस्त की शादी से लौट रहे युवक की मौत, कार की भयंकर टक्कर में टूट गई पसलियां

तभी चलती कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हालांकि, गनीमत रही कि किसी भी खिलाड़ी को कोई चोट नहीं आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला।

Hindi News / Baran / Rajasthan Road Accident: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, मची चीख पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो