scriptटीचर ने दरी बिछाने को बोला, स्टूडेंट ने मना किया तो चल गए लात-घूंसे, स्कूल ने दिया नोटिस | Teacher asked to spread the mat, when student refused he started kicking and punching him, school gave notice | Patrika News
बारां

टीचर ने दरी बिछाने को बोला, स्टूडेंट ने मना किया तो चल गए लात-घूंसे, स्कूल ने दिया नोटिस

Teacher Beat Student: छात्र सुनील मीणा ने कहा कि शारीरिक शिक्षक द्वारा विद्यालय परिसर के बाहर लात-घूंसों से मारपीट की गई। इससे वह छात्र घायल हो गया।

बारांFeb 09, 2025 / 02:53 pm

Akshita Deora

Baran News: बारां के अटरू रोड स्थित पीएमश्री राउमावि की कक्षा 10वीं के एक छात्र ने विद्यालय के शारीरिक शिक्षक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसके बाद पहले कवाई और बाद में बारां अस्पताल में छात्र की जांच की गई। इसके बाद उसे घर भेज दिया गया। परिजन ने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दूसरी ओर प्रधानाध्यापक ने भी शारीरिक शिक्षक को नोटिस देकर मामले में जवाब मांगा है।

यह है मामला

छात्र सुनील मीणा ने कहा कि शारीरिक शिक्षक द्वारा विद्यालय परिसर के बाहर लात-घूंसों से मारपीट की गई। इससे वह छात्र घायल हो गया। उसने बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे प्रार्थना सभा के दौरान शारीरिक शिक्षक ने उससे प्रार्थना सभा में फर्श बिछाने को कहा। छात्र ने मना किया तो शारीरिक शिक्षा द्वारा उसे चांटा मार दिया। इस पर सुनील विद्यालय से भाग कर बाहर निकल गया। पीछे शारीरिक शिक्षक रवि बिंदल व विद्यालय के छात्र बाहर आ गए। दोनों के बीच मारपीट हो रही थी। स्टाफ ने आकर छुड़वाया और दोनों को भीतर ले गए।
यह भी पढ़ें

गजब: चोरी की मन्नत पूरी होने पर मंदिर में चढ़ाए लाख रुपए, 50 हजार रुपए से किया भंडारा, फिर ऐसे हुआ मामले का खुलासा

स्टाफ के अनुसार छात्र की शारीरिक स्थिति ठीक नहीं थी। घायल छात्र को इलाज के लिए कवाई स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद छात्र ने गुप्तांग में दर्द की बात कही। इस पर उसे बारां रेफर कर दिया गया। यहां पर जांच होने पर चिकित्सकों ने उसे घर भेज दिया। इस बीच ग्रामवासी व परिजन विद्यालय पहुंचे। लेकिन वहां शारीरिक शिक्षक नहीं मिला। बाद में परिजनों ने कवाई थाने पहुंचकर शारीरिक शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

घटना के बाद शिक्षक हो गया स्कूल से गायब

उधर, प्रधानाध्यापक ने भी शारीरिक शिक्षक को नोटिस देकर जवाब मांगा है। हालांकि घटना के बाद से ही शारीरिक शिक्षक विद्यालय से गायब था। प्रधानाचार्य के अनुसार उसने नोटिस का भी जवाब नहीं दिया।प्रधानाचार्य संजय मीणा ने बताया कि विद्यालय परिसर के बाहर शारीरिक शिक्षक रवि बिंदल ने छात्र से मारपीट की। उसे नोटिस देकर जवाब मांगा है, लेकिन अभी तक शारीरिक शिक्षक ने इसका जवाब नहीं दिया।
यह भी पढ़ें

एक रात की दुल्हन बनकर हड़पती थी पैसा, पुलिस ने ‘लुटेरी दुल्हन’ को किया गिरफ्तार

घटना के बाद से ही उसका पता नहीं चल रहा। उधर, थाना प्रभारी देवकरण जाट ने बताया कि पीड़ित छात्र के पिता भूरालाल मीणा ने रिपोर्ट दी है कि उसके पुत्र सुनील मीणा काके शारीरिक शिक्षक रवि बिंदल ने मारा। पीड़ित छात्र के पिता द्वारा लगाए गए आरोप के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसकी जांच अटरू पुलिस उपाधीक्षक पुष्पेंद्र आडा कर रहे हैं।

Hindi News / Baran / टीचर ने दरी बिछाने को बोला, स्टूडेंट ने मना किया तो चल गए लात-घूंसे, स्कूल ने दिया नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो