scriptघूस के आरोपी एक्सईन के लॉकर अब तक उगल रहे लाखों के नोट | The locker of XEN accused of bribery is still spewing out notes worth lakhs | Patrika News
बारां

घूस के आरोपी एक्सईन के लॉकर अब तक उगल रहे लाखों के नोट

शुक्रवार को चार लॉकरों की तलाशी में 60 लाख रुपए मिले थे। आरोपी की अन्य संपत्तियों एवं निवेश के बारे में जांच अभी जारी है।

बारांMay 06, 2025 / 12:24 pm

mukesh gour

शुक्रवार को चार लॉकरों की तलाशी में 60 लाख रुपए मिले थे। आरोपी की अन्य संपत्तियों एवं निवेश के बारे में जांच अभी जारी है।

शुक्रवार को चार लॉकरों की तलाशी में 60 लाख रुपए मिले थे। आरोपी की अन्य संपत्तियों एवं निवेश के बारे में जांच अभी जारी है।

अब तक 1 करोड़ 9 लाख रुपए निकले, करोड़ों की सम्पति मिली

बारां. पिछले दिनों पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए बारां सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता के लॉकर से लाखों रुपए निकल रहे है। अब तक उसके तथा परिजनों के नाम आठ लॉकरों से एसीबी 1 करोड़ 9 लाख रुपए बरामद कर चुकी है। इसके अलावा करोड़ों रुपए की सम्पति और सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद हुए है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा की टीम ने 28 अप्रेल को अधिशासी अभियन्ता अजय को बारां सर्किट हाउस में एक ठेकेदार से पांच लाख रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि ट्रैप अधिकारी ताराचंद ने आरोपी के खातों और लॉकर की जांच के लिए सोमवार को अदालत में प्रार्थना पत्र पेश किया। इसके बाद अदालत के आदेश से ङ्क्षसह को बारां जेल से कोटा लाकर लॉकरों की तलाशी ली। इस पर आरोपी के दो लॉकरों में प्रत्येक से 15-15 लाख नकद, पुत्री के लॉकर से 15 लाख एवं स्वयं एवं पुत्री के संयुक्त लॉकर की तलाशी मेंं 14 लाख रुपए मिले। इस तरह से कुल 59 लाख रुपए बरामद हुए।
अब तक ली गई तलाशी में अभियन्ता के मकान से 2 लाख रुपए नकद, आरोपी व परिजनों के नाम 76 लाख रुपए की एफडी, बचत खाते में जमा 2 लाख, 75 लाख के सोने के गहने, चांदी के 361 सिक्के, दो लाख रुपए बीमा पॉलिसी में निवेश, दो कार, एक स्कूटर मिला है। इससे पूर्व शुक्रवार को चार लॉकरों की तलाशी में 60 लाख रुपए मिले थे। आरोपी की अन्य संपत्तियों एवं निवेश के बारे में जांच अभी जारी है।

Hindi News / Baran / घूस के आरोपी एक्सईन के लॉकर अब तक उगल रहे लाखों के नोट

ट्रेंडिंग वीडियो