फरीदपुर के मेवा सरवापुर गांव निवासी 20 वर्षीय हनीफ पुत्र हसमूद खां के फुफेरे भाई ताज खां का कहना है कि हनीफ की हत्या किसी साजिश के तहत की गई है। उन्होंने बताया कि हनीफ मंगलवार शाम करीब पांच बजे भगवंतापुर बाल कटवाने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक उसके न लौटने पर परिजन चिंतित हो उठे और उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान किसी भी परिचित या दोस्त के पास से कोई जानकारी नहीं मिली।
18 साल पहले की गई थी पिता की हत्या
रात करीब आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि भगवंतापुर के पास एक खेत में एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान हनीफ के रूप में की और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। परिजनों का दावा है कि इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि करीब 18 वर्ष पूर्व हनीफ के पिता हसमूद खां की भी हत्या कर दी गई थी और यह मामला आज तक परिवार की स्मृति में बना हुआ है। अब हनीफ की मौत ने पुराने घाव फिर से हरे कर दिए हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगा मौत का राज
फरीदपुर इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। मौके से कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन हर पहलू को ध्यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है। पुलिस मृतक के मोबाइल रिकॉर्ड और हाल के दिनों में उससे मिलने-जुलने वालों से पूछताछ कर रही है। साथ ही, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।