script5.50 करोड़ की जमीन का सौदा कर हड़पे 4.35 लाख, बैनामा से किया इनकार—SP सिटी के आदेश पर कैंट थाने में 9 पर केस दर्ज | Patrika News
बरेली

5.50 करोड़ की जमीन का सौदा कर हड़पे 4.35 लाख, बैनामा से किया इनकार—SP सिटी के आदेश पर कैंट थाने में 9 पर केस दर्ज

करोड़ों की जमीन का फर्जी सौदा कर एडवांस की रकम हड़पने के मामले में कैंट थाना क्षेत्र में नौ आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जमीन का सौदा तो 5.50 करोड़ रुपये में किया गया, लेकिन बैनामा न कर रकम हड़पने का आरोप लगाते हुए मोहनपुर नकटिया निवासी सलमान हुसैन ने SP सिटी राहुल भाटी से शिकायत की थी। जांच के बाद SP सिटी के आदेश पर थाना कैंट पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बरेलीMay 20, 2025 / 07:45 pm

Avanish Pandey

बरेली। करोड़ों की जमीन का फर्जी सौदा कर एडवांस की रकम हड़पने के मामले में कैंट थाना क्षेत्र में नौ आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जमीन का सौदा तो 5.50 करोड़ रुपये में किया गया, लेकिन बैनामा न कर रकम हड़पने का आरोप लगाते हुए मोहनपुर नकटिया निवासी सलमान हुसैन ने SP सिटी राहुल भाटी से शिकायत की थी। जांच के बाद SP सिटी के आदेश पर थाना कैंट पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें


ये है मामला

सलमान हुसैन ने ठिरिया निजावत खां निवासी शमशेर खान, उसके भाई इलियास, इसरार, इदरीश, तथा हलीमा, उसके पति अब्दुल कादिर, नायाब, मैनाज और राबिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार:
आरोपियों ने खुद को 5.50 करोड़ रुपये मूल्य की एक जमीन का मालिक बताते हुए सौदा किया।

सौदे के एवज में उन्होंने सलमान से ₹3 लाख रुपये बयाना के तौर पर लिए।

इसके बाद आरोपियों पर किसी पुराने मुकदमे में फंसने की बात कहकर 1.35 लाख रुपये और ले लिए, यह रकम पैरवी के नाम पर मांगी गई।
जमीन न तो बैनामा की गई और न ही प्लॉटिंग करने दी गई।

जब सलमान ने रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने धमकियां देना शुरू कर दिया।


SP सिटी से की शिकायत, जांच के बाद FIR

सलमान हुसैन ने जब सीधे SP सिटी राहुल भाटी से संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराई तो प्रकरण की प्राथमिक जांच कराई गई। शिकायत सही पाई जाने पर कैंट थाने में आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार यह जमीन धोखाधड़ी का संगठित मामला प्रतीत होता है।

अब होगी गिरफ्तारी की तैयारी

कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि सभी 9 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और धमकी जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब सबूत जुटाने और गिरफ्तारी की कार्रवाई में जुटी है।

Hindi News / Bareilly / 5.50 करोड़ की जमीन का सौदा कर हड़पे 4.35 लाख, बैनामा से किया इनकार—SP सिटी के आदेश पर कैंट थाने में 9 पर केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो