करोड़ों की जमीन का फर्जी सौदा कर एडवांस की रकम हड़पने के मामले में कैंट थाना क्षेत्र में नौ आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जमीन का सौदा तो 5.50 करोड़ रुपये में किया गया, लेकिन बैनामा न कर रकम हड़पने का आरोप लगाते हुए मोहनपुर नकटिया निवासी सलमान हुसैन ने SP सिटी राहुल भाटी से शिकायत की थी। जांच के बाद SP सिटी के आदेश पर थाना कैंट पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बरेली•May 20, 2025 / 07:45 pm•
Avanish Pandey
Hindi News / Bareilly / 5.50 करोड़ की जमीन का सौदा कर हड़पे 4.35 लाख, बैनामा से किया इनकार—SP सिटी के आदेश पर कैंट थाने में 9 पर केस दर्ज