scriptकार की चपेट में आए कारोबारी की इलाज के दौरान मौत, जानें वजह | Patrika News
बरेली

कार की चपेट में आए कारोबारी की इलाज के दौरान मौत, जानें वजह

सड़क हादसे में घायल हुए रेता-बजरी कारोबारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम पर मौजूद मृतक के बेटे ने बताया कि 6 दिसंबर की शाम 7 बजे वह दुकान बंद करके घर लौट रहे थे।

बरेलीDec 14, 2024 / 05:22 pm

Avanish Pandey

बरेली। सड़क हादसे में घायल हुए रेता-बजरी कारोबारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम पर मौजूद मृतक के बेटे ने बताया कि 6 दिसंबर की शाम 7 बजे वह दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनके टक्कर मार दी। जिससें वह गंभीर रुप से घायल हो गए थे। पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज चल रहा था। शुक्रवार दोपहर 2 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

दुकान से घर लौटते समय हुआ हादसा

इज्जतनगर क्षेत्र रजपुरा माफी के रहने वाले 47 वर्षीय नरेश कश्यप पुत्र बिहारीलाल कश्यप की बैरियर टू पुलिस चौकी के पास रेता-बजरी की दुकान है। बीते 6 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे वह दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। तभी पीरबहोड़ा के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनके पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें शहर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया, और परिजनों को सूचना दे दी।

इलाज के दौरान हुई मौत

सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल होने वाले कारोबारी का इलाज शहर के अपोलो हास्पिटल में चल रहा था। उसके बाद कुछ दिन तक वंश अस्पताल में इलाज चला। फायदा न होने पर परिजनों ने रोहिलखंड में भर्ती कराया। जहां शुक्रवार दोपहर इलाज के दौरान कारोबारी के मौत हो गई। मृतक कारोबारी के बेटे ने बताया कि उसकी एक बहन है, और मम्मी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Hindi News / Bareilly / कार की चपेट में आए कारोबारी की इलाज के दौरान मौत, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो