अलीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 19 वर्षीय छात्रा बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। 19 फरवरी को वह सुबह करीब सात बजे घर से बरेली कॉलेज के लिए निकली थी। परिजनों के अनुसार शाम तक घर वापस नहीं आई तो रिश्तेदारों और परिचितों के यहां खोजबीन शुरू की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। उसका मोबाइल भी तब से बंद आ रहा है।
लगातार बंद आ रहा बेटा का मोबाइल फोन
शुरुआत में परिवार ने अपने स्तर से उसकी तलाश शुरू की। नाते-रिश्तेदारों, सहेलियों और जान-पहचान वालों से पूछताछ की गई। कॉलेज में जाकर भी जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन कहीं से भी कोई सूचना नहीं मिल सकी। छात्रा का मोबाइल फोन भी लगातार स्विच ऑफ आ रहा है, जिससे संदेह और बढ़ गया है। छात्रा के पिता ने किसी अनहोनी की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि बेटी का अब तक कोई सुराग न लगना बेहद चिंता का विषय है।
बरेली कॉलेज के आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अलीगंज थाना प्रभारी के मुताबिक छात्रा की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। बरेली कॉलेज के आसपास और संभावित रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स की भी जांच की जा रही है।