कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले बेकरी संचालक आगाज की आत्महत्या के मामले ने सनसनी फैला दी है। परिजनों ने आत्महत्या के लिए एक संगठित गिरोह को जिम्मेदार ठहराते हुए कई लोगों के खिलाफ संगीन आरोप लगाए हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपितों ने पहले प्रेमजाल में फंसाया, फिर रेप केस में फंसाने की धमकी देकर लाखों की वसूली की और आखिर में जान देने के लिए मजबूर कर दिया।
मृतक के भाई द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, आगाज का प्रेमनगर के मोहल्ला कोहाड़ापीर स्थित बेकरी की दुकान थी और वह अच्छा कमाता था। आरोप है कि फरहीन पत्नी रिजवान तथा उसके साथी रिजवान, इमरान, सायमा, मोहसिन, सलमान और कामरान ने एक सुनियोजित साजिश के तहत उसे फंसाया।
बरेली•May 22, 2025 / 02:02 pm•
Avanish Pandey
बेकरी संचालक ने दबाव में आकर की थी आत्महत्या (फोटो सोर्स: पत्रिका)
Hindi News / Bareilly / बेकरी संचालक आत्महत्या मामला: प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेलिंग का आरोप, महिला समेत 7 पर एफआईआर