पीड़ित ड्राइवर मोहम्मद हनीफ, निवासी कबरा किशनपुर, थाना शेरगढ़, ने सीबीगंज थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित का आरोप है कि वह सुपीरियर फैक्ट्री में मक्का सप्लाई करने आया था। जैसे ही वह आम्रपाली मॉल के सामने पहुंचा, तभी कुछ युवक ट्रक के पास आए और जबरन वसूली की मांग करने लगे।
विरोध करने पर दबंगों ने पहले ट्रक रुकवाया, फिर उसे जबरन खींचकर फैक्ट्री गेट ले गए और वहां बुरी तरह पीट डाला। इस दौरान कई लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन मारपीट करने वाले युवक और ज्यादा उग्र हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों अर्पित चतुर्वेदी, सुनील कुमार निवासी लोहिया विहार, और प्रशांत पुत्र चैतन्य गिरी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट भेज दिया।
बताया जा रहा है कि इस इलाके में बाहरी ट्रक चालकों से दबंगई कर वसूली करना आम बात हो गई है। पीड़ितों के अनुसार, कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन डर के चलते लोग शिकायत नहीं करते। इस बार पीड़ित ने हिम्मत दिखाई, जिससे मामला थाने तक पहुंचा। सीबीगंज इंस्पेक्टर अभिषेक ने बताया कि पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।