scriptसावन के प्रत्येक सोमवार को शिक्षण संस्थान बंद, देखें डीएम का आदेश | DM announcement: 14 July, 21 July, 28 July schools, university, technical, closed | Patrika News
बरेली

सावन के प्रत्येक सोमवार को शिक्षण संस्थान बंद, देखें डीएम का आदेश

DM ordered to close all schools, colleges, Educational Institute जिलाधिकारी ने 14, 21 और 28 जुलाई को सभी शैक्षिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए यह आदेश दिया गया है।

बरेलीJul 20, 2025 / 07:02 am

Narendra Awasthi

जिलाधिकारी कार्यालय बरेली (फोटो सोर्स- 'X' वीडियो ग्रैब)

फोटो सोर्स- ‘X’ वीडियो ग्रैब

DM ordered to close all schools, colleges, Educational Institute जिलाधिकारी ने बरेली में सावन के प्रत्येक सोमवार को अवकाश की घोषणा की है। जिसके अनुसार सावन महीने में आने वाले सभी सोमवार को दिल्ली और बदायूं रोड के 5 किलोमीटर की परिधि में आने वाले सभी संस्थान बंद रहेंगे। छात्रों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से जिलाधिकारी ने यह कदम उठाया है। ‌सावन के महीने में सभी शिवालयों में बड़ी संख्या में भक्तगण जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। जिससे सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।‌ जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

सावन में कुल चार सोमवार

उत्तर प्रदेश के बरेली में सावन के सभी सोमवार को विद्यालय बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। 11 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हुई है। पहला सोमवार 14 जुलाई को निकल चुका है। अब 21 जुलाई, 28 जुलाई और 4 जुलाई को सावन के सोमवार पड़ रहे हैं।

5 किलोमीटर की परिधि में विद्यालय

जिलाधिकारी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार दिल्ली और बदायूं राजमार्ग से 5 किलोमीटर की परिधि में पड़ने वाले सभी संस्थान बंद रहेंगे। इनमें यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड, से संचालित सभी शिक्षण संस्थाएं शामिल हैं। इसके अतिरिक्त तकनीकी कॉलेज, महाविद्यालय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक व अन्य शिक्षण संस्थान भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

पूर्व नियोजित परीक्षाएं निर्धारित समय पर होंगी

जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश (फोटो सोर्स- 'X' social media)
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि मुख्य मार्ग से बड़ी संख्या में कांवड़िए जलाभिषेक करने के लिए जाते हैं। जिस जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिसके कारण छात्र-छात्राओं को आवागमन में काफी हो सकती है। दुर्घटना का भय भी बना रहता है। अन्य कर्मचारी शासकीय कार्यों को करने के लिए उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही यदि किसी विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में प्रतियोगी पूर्व नियोजित परीक्षाएं निर्धारित हैं तो वह यथावत होगी। ‌

#Meghalaya Murder Mystery में अब तक

Hindi News / Bareilly / सावन के प्रत्येक सोमवार को शिक्षण संस्थान बंद, देखें डीएम का आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो