scriptबिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल पर औषधि विभाग का छापा, 50 हजार की नकली दवाएं सीज | Drug department raids a medical shop running without license, fake medicines worth 50 thousand seized | Patrika News
बरेली

बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल पर औषधि विभाग का छापा, 50 हजार की नकली दवाएं सीज

औषधि विभाग की टीम ने शनिवार को फतेहगंज पूर्वी में अवैध मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। जहां से 50 हजार रुपये की जीवन रक्षक दवाओं को सीज किया गया है। इस कार्रवाई के बाद मेडिकल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

बरेलीJan 11, 2025 / 05:36 pm

Avanish Pandey

बरेली। औषधि विभाग की टीम ने शनिवार को फतेहगंज पूर्वी में अवैध मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। जहां से 50 हजार रुपये की जीवन रक्षक दवाओं को सीज किया गया है। इस कार्रवाई के बाद मेडिकल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

बिना लाइसेंस के हो रहा था मेडिकल का संचालन

शाहजहांपुर थाना तिलहर के गांव देवरास निवासी धर्मवीर सिंह थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव शाहपुर बलियान में मेडिकल चलाता है। औषधि विभाग टीम को सूचना मिली कि यह मेडिकल बिना लाइसेंस के चल रहा है। सूचना के बाद औषधि इंस्पेक्टर अनामिका अंकुर जैन व राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से अवैध मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। मेडिकल संचालक से लाइसेंस आदि मांगा गया तो वह नहीं दिखा पाया।

टीम ने 50 हजार की दवाओं को किया सीज

टीम ने 50 हजार कीमत की नकली दवाईयों को सीज कर दिया। औषधि निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि नमूनों की जांच रिपोर्ट आने व विवेचना पूरी होने के बाद आरोपी संचालक के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा।

चार दवाओं के लिए नमूने, भेजे लखनऊ

औषधि निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि प्रतिष्ठान में भंडारित दवाओं में से संदेह के आधार पर चार संदिग्ध औषधियों के नमूने जांच के लिए संग्रहित किए गए। जिन्हें जांच एवं विश्लेषण के लिए राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल पर औषधि विभाग का छापा, 50 हजार की नकली दवाएं सीज

ट्रेंडिंग वीडियो