scriptपीएम-सीएम पर अभद्र टिप्पणी और भगवा झंडे का अपमान करने वाले सपा के कैंट विधानसभा अध्यक्ष पर एफआईआर | FIR against SP's Cantt Assembly Speaker for making indecent remarks on PM-CM and insulting the saffron flag | Patrika News
बरेली

पीएम-सीएम पर अभद्र टिप्पणी और भगवा झंडे का अपमान करने वाले सपा के कैंट विधानसभा अध्यक्ष पर एफआईआर

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने शहर की राजनीति में हलचल मचा दी है। समाजवादी पार्टी की कैंट विधानसभा इकाई के अध्यक्ष रोहित राजपूत का वीडियो सामने आने के बाद बारादरी पुलिस ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीडियो में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते सुने जा रहे हैं।

बरेलीJul 19, 2025 / 09:20 pm

Avanish Pandey

आरोपी सपा कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने शहर की राजनीति में हलचल मचा दी है। समाजवादी पार्टी की कैंट विधानसभा इकाई के अध्यक्ष रोहित राजपूत का वीडियो सामने आने के बाद बारादरी पुलिस ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीडियो में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते सुने जा रहे हैं।

संबंधित खबरें

वीडियो में रोहित यह कहते नजर आ रहे हैं, मैं अपने घर की छत पर भगवा झंडा नहीं लगाता, न ही जय श्रीराम का झंडा फहराता… दोनों से मुझे चिढ़ है। इतना ही नहीं, उन्होंने मंच से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ‘राक्षस’ कहकर भी संबोधित किया। यह वीडियो सपा के वरिष्ठ नेता डॉ. अनीस बेग के कार्यक्रम का बताया जा रहा है। आरोप है कि बयानबाजी इसी कार्यक्रम के दौरान की गई थी।
हनुमान दल से जुड़े मढ़ीनाथ निवासी राजवीर कश्यप ने बारादरी थाने में तहरीर देकर आरोपी रोहित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि इस बयान से न केवल उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि इससे समाज में वैमनस्य और टकराव का खतरा भी बढ़ गया है।
थाना बारादरी के प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे ने बताया कि वायरल वीडियो को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। वीडियो की पुष्टि होते ही आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / पीएम-सीएम पर अभद्र टिप्पणी और भगवा झंडे का अपमान करने वाले सपा के कैंट विधानसभा अध्यक्ष पर एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो