scriptप्रॉपर्टी डील में धोखाधड़ी, 90 लाख हड़पने का आरोप, दो पर एफआईआर, जाने मामला | Fraud in property deal, accused of embezzling 90 lakhs, FIR against two, know more | Patrika News
बरेली

प्रॉपर्टी डील में धोखाधड़ी, 90 लाख हड़पने का आरोप, दो पर एफआईआर, जाने मामला

बारादरी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पिता-पुत्र पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने 90 लाख रुपये का मकान बेचने का झांसा देकर उससे 10 लाख रुपये ठग लिए, साथ ही पहले दिए गए चेक भी वापस नहीं किए।

बरेलीMar 19, 2025 / 01:52 pm

Avanish Pandey

बरेली। बारादरी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पिता-पुत्र पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने 90 लाख रुपये का मकान बेचने का झांसा देकर उससे 10 लाख रुपये ठग लिए, साथ ही पहले दिए गए चेक भी वापस नहीं किए। पीड़ित ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जमीन का बैनामा कराकर वापस नहीं किए चेक

बारादरी के स्पर्श ग्रीन अपार्टमेंट, ग्रीन पार्क निवासी शेखर यादव ने बताया कि बारादरी के जीएस 1 ग्रेटर ग्रीन पार्क के रहने वाले अशोक कुमार गुप्ता और उनके बेटे रिषभ कुमार गुप्ता से जान-पहचान थी। इसी भरोसे के चलते उन्होंने अशोक मल्होत्रा से बगौतीपुर में जमीन का बैनामा अपनी फर्म के नाम कराकर उस पर कब्जा कर लिया। पीड़ित ये बैनामा अपने नाम करना चाहता था लेकिन इसके लिए उन्होंने रिषभ और अशोक को दो चेक बतौर सिक्योरिटी दिए थे। बाद में यह बैनामा उनकी फर्म के खाते से पूरा भुगतान करके कराया गया। जब शेखर ने अपने चेक वापस मांगे तो आरोपियों ने जल्द लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक नहीं लौटाए।

आरोपियों ने नहीं दिया मकान, पैसे भी हड़पे

आरोपी रिषभ और अशोक ने शेखर यादव को बताया कि वे नोएडा में कारोबार करना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें पैसों की जरूरत है। उन्होंने अपना मकान 90 लाख रुपये में बेचने का सौदा तय किया और एडवांस के रूप में 20 लाख रुपये मांगे। इसके बाद पीड़ित ने आरोपी रिषभ के खाते में 10 लाख रुपये भेज दिए। कुछ समय बाद शेष रकम देने के बाद बैनामा करने की बात आई तो आरोपियों ने बहाने बनाने शुरू कर दिए। बार-बार कहने पर भी जब इकरारनामा नहीं किया गया, तो शेखर को ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने जब अपना पैसा वापस मांगा या फिर मकान की रजिस्ट्री की मांग की, तो आरोपियों ने इंकार कर दिया और कहा कि उन्हें मकान बेचना ही नहीं था। इतना ही नहीं, पहले दिए गए चेक भी नहीं लौटाए। पीड़ित ने बारादरी थाने में अशोक कुमार गुप्ता और रिषभ कुमार गुप्ता पर मुकदमा दर्ज कराया है।

Hindi News / Bareilly / प्रॉपर्टी डील में धोखाधड़ी, 90 लाख हड़पने का आरोप, दो पर एफआईआर, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो