मां को बचाने की कोशिश में बेटा भी झुलसा
फतेहगंज पश्चिमी के गांव बलिया निवासी गीता देवी पत्नी तुलाराम अपनी रसोई में सुबह के समय खाना बना रही थीं। इसी दौरान गैस सिलेंडर का पाइप अचानक फट गया और देखते ही देखते आग की लपटें फैल गईं। गीता देवी के कपड़ों में आग लग गई और वह बुरी तरह झुलस गईं। उनकी चीख-पुकार सुनकर उनका बेटा अमित कुमार मदद के लिए दौड़ा। मां को बचाने की कोशिश में अमित भी आग की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
परिजनों और पड़ोसियों ने दोनों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गीता देवी को गंभीर जलन के कारण बर्न वार्ड में भर्ती किया गया है, जबकि अमित का भी इलाज जारी है। डॉक्टरों की टीम दोनों की स्थिति पर नजर रखे हुए है और उनका उपचार प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।