scriptयुवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, तमंचा लेकर छत पर चढ़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब होगी ये कार्रवाई | Patrika News
बरेली

युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, तमंचा लेकर छत पर चढ़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब होगी ये कार्रवाई

सिरौली पुलिस और गांव के लोगों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया गया। अवैध हथियार रखने के जुर्म में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, और उस पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

बरेलीMar 27, 2025 / 12:44 pm

Avanish Pandey

बरेली। सिरौली क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी। हाथ में तमंचा लिए वह छत पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। युवक ने पुलिस से कहा साहब प्रेमिका ने मेरा जीवन बर्बाद कर दिया। अब जीना नहीं चाहता।
सिरौली पुलिस और गांव के लोगों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया गया। अवैध हथियार रखने के जुर्म में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, और उस पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

जमानत पर छूटा था आरोपी, परिवार की बेरुखी से था परेशान

सिरौली थाना क्षेत्र की नवाबपुरा पुलिस चौकी के एक गांव का निवासी संदीप सागर का एक किशोरी से प्रेम संबंध था। कुछ समय पहले वह लड़की को अपने साथ भगा ले गया था, जिसके बाद किशोरी के पिता ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों को बरामद कर संदीप को जेल भेज दिया। जमानत पर छूटने के बाद वह गांव लौटा, लेकिन मुकदमे और परिवार की बेरुखी से परेशान हो गया।

तमंचा लेकर छत पर चढ़ा दी आत्महत्या की धमकी

बुधवार को वह घर की छत पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे शांत करने का प्रयास किया। युवक बार-बार अपनी कनपटी पर तमंचा रख रहा था और अपनी प्रेमिका के प्रति नाराजगी जताते हुए फूट-फूटकर रोने लगा। पुलिस ने करीब तीन घंटे तक उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। इसी दौरान एक ग्रामीण धीरे-धीरे उसके पास गया और झपट्टा मारकर उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई।

लड़की के भाई का आरोप: जान से मारने की दी धमकी

उधर लड़की के भाई ने पुलिस से शिकायत कर आरोप लगाया कि संदीप ने उन्हें तमंचे के बल पर जान से मारने की धमकी दी और दौड़ाया। सिरौली थाने के इंस्पेक्टर रामरतन सिंह ने बताया कि युवक मानसिक तनाव में था और आत्महत्या की धमकी दे रहा था। उसके पास से तमंचा बरामद हुआ है, जिसके चलते उसे अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर रिपोर्ट दर्ज की मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Bareilly / युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, तमंचा लेकर छत पर चढ़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब होगी ये कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो