scriptजेएस एग्रो मील में अज्ञात चोरों ने दिया लूट को अंजाम, मुठभेड़ में दो शातिर चोर गिरफ्तार, एक गोली लगने से घायल, जाने | In an encounter with unknown thieves at JS Agro Mill, one vicious thief was shot and injured, another was caught, stolen goods and arms were recovered | Patrika News
बरेली

जेएस एग्रो मील में अज्ञात चोरों ने दिया लूट को अंजाम, मुठभेड़ में दो शातिर चोर गिरफ्तार, एक गोली लगने से घायल, जाने

देवरनियां क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक शातिर बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका एक साथी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

बरेलीJun 30, 2025 / 11:41 am

Avanish Pandey

बरेली। देवरनियां क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक शातिर बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका एक साथी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान, असलहा और नकदी बरामद हुई है। घायल बदमाश को इलाज के लिए सीएचसी बहेड़ी भेजा गया, जबकि फरार साथियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।

संबंधित खबरें

जानकारी के मुताबिक, 24 जून को कस्बा रिछा निवासी हसीन की जेएस एग्रो मील से अज्ञात चोरों ने 400 केवी ट्रांसफार्मर से क्वायल, चार मोटर और कम्प्रेशर समेत कीमती सामान चुरा लिया था। इस मामले में देवरनियां थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
रविवार रात करीब 10:30 बजे देवरनियां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल चोर दमखोदा नहर पुलिया के पास मौजूद हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चेकिंग शुरू की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश मोहम्मद जुनैद (26) निवासी मिती डाण्डी, थाना बहेड़ी, जिला बरेली के पैर में गोली लग गई। उसे घायल हालत में पकड़ लिया गया। वहीं, उसका साथी अरमान (20) निवासी जाम बाजार, थाना बहेड़ी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना के दौरान दो अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, एक नाजायज चाकू, एक विद्युत मोटर, 14 किलो कॉपर क्वायल के टुकड़े, 8500 रुपये नकद और वारदात में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी बरामद की है।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, घायल बदमाश जुनैद के खिलाफ मुरादाबाद, पीलीभीत और रामपुर जिलों में चोरी व नकबजनी के छह मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, अरमान के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सख्त धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी है।

Hindi News / Bareilly / जेएस एग्रो मील में अज्ञात चोरों ने दिया लूट को अंजाम, मुठभेड़ में दो शातिर चोर गिरफ्तार, एक गोली लगने से घायल, जाने

ट्रेंडिंग वीडियो